देवरिया। बरहज थाना क्षेत्र में किसी बात को ले कर दो लोगों पर बीते रात को जान लेवा हमला कर दिया । वृद्ध के सिर पर ईटों से हमला करने से गंभीर रूप से घायल होने पर इलाज के लिए दोनो घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया । इलाज के दौरान चिकित्सकों द्वारा वृद्ध को मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले के जांच शुरू कर दी। बरहज थाना क्षेत्र के सिसई गुलाब राय के रहने वाले चन्द्र भान यादव (55 ) पुत्र राम अवध और नंद लाल ( 60 ) पुत्र राम बचन को कुछ लोगों ने गौशाला के पास मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया । जहां चिकित्सा के द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज करमामले के जांच शुरू कर दिया । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर रही है । संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही हैं। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि सर्विलांस की टीम और एसओजी भी इसमें लगी हुई हैं। जल्द ही उन अभियुक्तों को चिन्हित कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।