भारत में एक से एक कलाकार लोग है जो कई बार ऐसा कुछ जुगाड़ कर देते है जिसको देख कर सभी कोई हैरान रह जाते है, आपने सोशल मीडिया पर कई विडियो देखि होगी कोई जुगाड़ से पानी गर्म कर रहा है तो कोई कुछ कर रहा है . आपको पता होंगा की हमारे हरियाणा और पंजाब के गाँवों में मखन बहुत शोक से खाया जाता है . उसके लिए भारतीय महिलाए काफी ज्यादा मेहनत करती है और तब जाके मखन और लस्सी निकलती है लेकिन एक आदमी ने ऐसा दिमाग लगाया मखन बनाने का जिसको देख कर आपका काम भी आसान हो जायेंगा और आप हैरान भी हो जायेंगे .
वाशिंग मशीन से बना डाला मखन
जब हम मखन निकालते है तो उसमे काफी समय लगता है और हाथ भी थक जाते है लेकिन सोशल मीडिया पर एक विडियो काफी वायरल हो रहा है . जिसमे एक आदमी मखन और लस्सी बनाने की प्रक्रिया को वाशिंग मशीन में कर रहा है, वो गर्म पानी और दूध को मशीन में डालता हुआ दिखाई दे रहा है और फिर उस आटोमेटिक वाशिंग मशीन को चला देता है और थोड़ी देर में मखन तयार .
काफी ज्यादा वायरल हो रहा है ये विडियो
वाशिंग मशीन से मखन बनाने का विडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और लोग उनकी उस विडियो को देख कर हैरान हो हो ही रहे है साथ में तरह तरह के कमेंट भी कर रहे है . कह्नते आवश्कता ही अविष्कार की जननी है और ऐसा ही कारनामा इस आदमी ने करके दिखा दिया है उसने वाशिंग मशीन से मखन निकाल के अपने दिमाग का सबूत दे दिया है . ऐसी ही बहुत जुगाड़ के विडियो सोशल मीडिया पर दीखते रहते है जो की रोज मर्रा के जीवन में काफी काम आते है .