केंद्रीय सरकार के द्वारा आम नागरिकों तथा देश के पिछड़े और असंगठित इलाकों में निवास करने वाले व्यक्तियों के लिए सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु विभिन्न योजनाओं को सक्रिय किया गया है जिनमें से एक लेवर कार्ड ( श्रमिक कार्ड ) योजना भी है।
इस योजना के अंतर्गत मजदूरी के बल पर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले श्रमिक व्यक्तियों के श्रमिक कार्ड बनाए जाते हैं। जिन लोगों के श्रमिक कार्ड तैयार हो जाते है उन सभी के लिए सरकार के द्वारा विशेष कवरेज प्रदान किया जाता है।
बताते चलें कि यह स्कीम देश में प्रत्यक्ष रूप से वर्ष 2021 से चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत अभी तक करोड़ों की संख्या में पात्र लोगों के श्रमिक कार्ड तैयार किए गए हैं। यह योजना पिछले वर्षों की तरह ही 2025 में भी अपना कार्य कर रही है जिसके तहत ऐसे लोगों के लिए निरंतर ही श्रमिक कार्ड बनवाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।
Labour Card Scheme
श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए पात्र नागरिकों को आवेदन करने की आवश्यकता होती है जो की ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से पूरा किया जा सकता है। वर्तमान में कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी सीएससी यानी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं।
वैसे तो श्रमिक कार्ड तैयार किए जाने की पूरी प्रक्रिया फ्री ही है हालांकि ऐसे व्यक्ति जो किसी भी ऑनलाइन दुकान पर जाकर श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन देते हैं उन सभी के लिए वहां का कुछ निर्धारित शुल्क भुगतान करना पड़ सकता है। आज हम इस आर्टिकल में श्रमिक संबंधित पूरी जानकारी स्पष्ट शब्दों में आप तक पहचाने वाले हैं।
लेबर कार्ड योजना के लिए पात्रता मापदंड
सरकारी तौर पर श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए निम्न प्रकार के पात्रता मापदंड होने आवश्यक होते हैं :-
- आवेदक भारत का नागरिक हो तथा ग्रामीण या फिर पिछले क्षेत्र में निवास करता हो।
- आर्थिक रूप से उसकी स्थिति मजदूर वर्ग की होनी चाहिए तथा आय का कोई विशेष साधन न हो।
- आवेदक के नाम पर किसी भी निजी भूमिका हिस्सा नहीं होना चाहिए।
- व्यक्ति 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो तथा 60 वर्ष के नीचे हो।
- आवेदक का शैक्षिक स्तर न्यूनतम ही होना चाहिए तथा वह अधिक पढ़ा लिखा ना हो।
लेबर कार्ड योजना का उद्देश्य
सरकार के द्वारा श्रमिक कार्ड स्क्रीम को चलाए जाने का मुख्य उद्देश्य केवल यही है कि इस स्कीम के अंतर्गत गरीबी स्तर से जूझ रहे परिवारों के लिए विशेष पहचान मिल सके तथा इसी पहचान के आधार पर उन्हें सरकार की तरफ से कल्याणकारी लाभों को उपलब्ध करवाया जा सके।
श्रमिक कार्ड योजना के अंतर्गत 2021 से ही ऐसे परिवारों के लिए आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु तथा उनके जीवन में बेहतर बदलाव लाने के लिए निरंतर ही प्रयास किए जा रहे हैं। यह योजना केंद्र स्तर पर काफी सफल योजना रही है।
लेबर कार्ड योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायताएं
सरकार के द्वारा श्रमिक कार्ड धारक व्यक्तियों के लिए निम्न प्रकार की सहायता समय अनुसार प्रदान की जाती है :-
वित्तीय सहायता –
श्रमिक कार्ड धारक व्यक्तियों के लिए सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की वित्तीय सहायता प्रदान करवाई जाती है। बताते चलें कि सामान्य रूप से श्रमिकों के लिए हर महीने ₹1000 का लाभ तथा बुजुर्गों के लिए ₹3000 की मासिक पेंशन का प्रावधान किया गया है।
स्वास्थ्य सुविधाएं –
सरकार के द्वारा श्रमिक कार्ड के तहत लोगों के लिए विशेष प्रकार के चिकित्सा संबंधी कवरेज भी प्रदान किए जाते हैं जो उनके लिए काफी राहत जनक है।
विशेष आरक्षण –
सरकारी स्तर पर श्रमिक कार्ड व्यक्तियों के लिए विशेष प्रकार का आरक्षण दिया जाता है जो अन्य लोगों की तुलना में उनके लिए काफी सहूलियत प्रदान करता है।
कौशल विकास –
श्रमिक कार्ड धारक व्यक्तियों के लिए विभिन्न कार्यों में कौशलता प्रदान करने के लिए विशेष प्रकार के सरकारी प्रशिक्षण भी दिए जाते हैं जो बिल्कुल ही फ्री होते हैं।
रोजगार के अवसर –
जिन व्यक्तियों का श्रमिक कार्ड बना होता है उन्हें उन्हीं के क्षेत्र में रोजगार संबंधी कई प्रकार के अवसर भी दिए जाते हैं जिसके चलते उन्हें आय प्राप्त करने हेतु कहीं अन्य क्षेत्रों में नहीं भटकना पड़ता है।
लेबर कार्ड योजना की जानकारी
जिन व्यक्तियों ने अपनी पात्रताओं के आधार पर श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है उन सभी की जानकारी के लिए बता दें कि सरकार के द्वारा उनकी पात्रताओं के वेरिफिकेशन के बाद अधिकतम 15 से 20 दिनों के भीतर ही श्रमिक कार्ड उपलब्ध करवा दिया जाता है।
यह श्रमिक कार्ड पोस्ट ऑफिस के द्वारा श्रमिकों के स्थाई पत्ते तक भिजवा दिए जाते है। इसके अलावा जिन व्यक्तियों के लिए श्रमिक कार्ड निश्चित तनाव नहीं मिलता है वह स्वयं ही पोस्ट ऑफिस में विजिट करके इसे प्राप्त कर सकते हैं।
लेबर कार्ड योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
श्रम कार्ड बनवाने के लिए निम्न प्रकार से ऑनलाइन आवेदन करना होता है :-
- आवेदक सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करें।
- आधिकारिक पोर्टल पर सीएससी आईडी से लॉगिन करते हुए आगे जाना होगा।
- प्रदर्शित अगली ऑनलाइन विंडो में आवश्यक जानकारी को दर्ज करते हुए फॉर्म भरे।
- अब आवेदक के लिए अपने अनिवार्य दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करते हुए आवेदन को जमा कर देना होगा।