राज्य की आर्थिक रूप से पिछड़ी हुई गरीब महिलाओं के जीवन स्तर में अपेक्षाकृत सुधार लाने के लिए एवं उनकी बुनियादी जरूरत को पूरा करने के उद्देश्य के साथ में सरकार की द्वारा लाडली बहन योजना की शुरुआत की गई थी और योजना की शुरुआत से ही आज भी राज्य की पात्र महिलाओं को इस योजना का आर्थिक लाभ मिल रहा है।
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाली इस लाडली बहना योजना के माध्यम से राज्य की लगभग 1.26 करोड़ महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है और 1.26 करोड़ महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार आ चुका है और उन सभी लाभार्थी महिलाओं की आर्थिक स्थिति में भी अपेक्षाकृत मजबूती देखी गई है और वह लाभार्थी महिलाएं अपनी बुनियादी जरूरत को आसानी से पूरा कर पा रही है।
इस योजना के तहत राज्य सरकार के द्वारा महिलाओ को आर्थिक मदद उपलब्ध करवाने के लिए हर महीने 1250 रुपए की आर्थिक सहायता को उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। वर्तमान समय तक मध्य प्रदेश की लाभार्थी महिलाओं को इस योजना की 21 किस्त प्राप्त हो चुकी है और अब लाभार्थी महिलाओं को आगामी 22वीं किस्त का इंतजार है।
Ladli Behna Yojana 22th Installment
लाडली बहना योजना के माध्यम से लगभग 1.26 करोड़ महिलाओं को मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 21वीं किस्त की राशि भेजी जा चुकी है और आप सभी महिलाओं को तो पता होगा कि इस योजना की पिछली 21वीं किस्त 10 फरवरी 2025 को जारी की गई थी तो उसी के आधार पर अब 22वीं किस्त को जारी करने में भी अब ज्यादा समय शेष नहीं बचा है।
इस योजना की 22वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार करने वाली महिलाओं का इंतजार वर्तमान समय में तो खत्म नहीं हुआ है क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा आगामी 22वीं किस्त को कब तक जारी किया जा सकता है इसको लेकर कोई भी अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है इसलिए आप सभी लाभार्थी महिलाओं को घोषणा होने तक का इंतजार करना होगा।
लाडली बहन योजना 22वीं किस्त कब आएगी
जैसा कि आप सभी लाभार्थी महिलाओं को तो पता ही होगा कि मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा हर माह की लगभग 10 तारीख को इस योजना के अंतर्गत नवीनतम किस्तों को जारी किया जाता है तो यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछली कुछ किस्तों की तरह ही यह 22वीं किस्त भी मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 10 तारीख के इर्द-गिर्द ही जारी की जा सकती है।
लाडली बहना योजना के लिए पात्रता
इस योजना के अंतर्गत केवल मध्य प्रदेश की स्थाई महिलाओं को पत्र माना गया है :-
- अभी महिला जिनकी आयु न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 60 वर्ष के मध्य में है उनको 22वीं किस्त मिलेगी।
- 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे।
- महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी हो।
- महिला के परिवार में कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी, आयकर दाता नहीं होना चाहिये।
- महिलाओं के नाम पर ट्रैक्टर या अन्य कोई चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
लाडली बहन योजना की जानकारी
इस योजना के अंतर्गत आगामी 22वीं किस्त जारी होने का समय नजदीक आ रहा है और सरकार के द्वारा पत्र महिलाओं के अकाउंट में 1250 रुपए की मासिक सहायता राशि भेजी जाएगी हालांकि इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा 1.63 लाख महिलाओं के नाम को हटाया गया है।
इस योजना के अंतर्गत जांच करने पर यह पाया गया है कि लगभग 1.63 लाख महिलाओं की आयु 60 वर्ष से अधिक हो चुकी है इसलिए अब इन सभी महिलाओं को लाभार्थी लिस्ट से हटाया गया है और अब इन महिलाओं को आगामी समय में लाभ नहीं मिल पाएगा।
लाडली बहन योजना 22वीं किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें?
- आप सभी लाभार्थी महिलाओं को आगामी किस्त को चेक करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- अब होम पेज पर उपलब्ध आवेदन एवं भुगतान की स्थिति की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- ऐसा करने पर आपके समक्ष एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा।
- अब आपको आवेदन क्रमांक या फिर समग्र आईडी को दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको निश्चित कैप्चा कोड को ध्यानपूर्वक दर्ज कर देना है।
- अब आप नीचे दिए गए “ओटीपी भेजें” के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
- आप रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगी जिसे निर्धारित स्थान पर दर्ज करके वेरीफाई करना है।
- ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद में इस योजना की 22वीं किस्त का पेमेंट स्टेटस प्रदर्शित हो जाएगा।
- अब आप प्रदर्शित हो रहे स्टेटस को चेक करके किस्त आने या ना आने का विवरण देख सकते हैं।