लाडली बहना योजना 26वीं किस्त को लेकर काफी बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल मध्य प्रदेश सरकार ने योजना की 26 इंस्टॉलमेंट को लेकर नया ऐलान जारी किया है। दरअसल 26वीं किस्त का लाभ प्रदेश की सभी महिलाओं को जल्दी ही प्राप्त होगा।
दरअसल अगस्त के महीने में रक्षाबंधन का त्यौहार भी है और यही कारण है कि राज्य की महिलाओं को खास उपहार भी मिलने वाला है। तो अगर आप भी मध्य प्रदेश की निवासी हैं और लाडली बहना योजना आवास की 26वीं किस्त की प्रतीक्षा में हैं तो हम आपको बता दें कि आपको किस्त के पैसे के साथ शगुन भी प्राप्त होगा।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको यह जानकारी देंगे कि लाडली बहना योजना की 26वीं किस्त कब और कितनी प्राप्त होगी। इस तरह से हम आपको यह बताएंगे कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने 26वीं इंस्टॉलमेंट को लेकर कौन सी घोषणा जारी की है। तो चलिए आपको बताते हैं अगली किस्त की सारी जानकारी ताकि आपको पता चल सके कि आपको रक्षाबंधन के अवसर पर क्या शगुन मिलने वाला है।
Ladli Behna Yojana 26th Installment
लाडली बहना योजना की अगली यानी 26वीं किस्त को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के द्वारा बड़ा ऐलान जारी किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि जुलाई के महीने में इस योजना की जब किस्त वितरित की जाएगी तो तब 1250 रुपए नहीं बल्कि 1500 रूपए महिलाओं को मिलेंगे।
तो इस प्रकार से हम आपको बता दें कि 26वीं किस्त के रूप में महिलाओं को 250 रुपए ज्यादा प्राप्त होंगे। दरअसल मोहन यादव जी के द्वारा अपने राज्य की सभी बहनों को 250 रुपए रक्षाबंधन के शगुन के तौर पर दिए जाएंगे। इस तरह से हम आपको यहां पर जानकारी के लिए बता दें कि इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार 9 अगस्त को है।
इसलिए इस योजना की 26वीं किस्त का फायदा महिलाओं को 10 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक के दौरान कभी भी बैंक में भेजा जा सकता है। तो जब से सीएम के द्वारा इस बारे में घोषणा की गई है तब से मध्य प्रदेश की सभी महिलाओं को काफी ज्यादा खुशी हो रही है।
लाडली बहना योजना की जानकारी
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा समय के केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की तरफ से साल 2023 में लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया गया था। इस योजना को शुरू करने के पीछे मुख्यमंत्री का यही उद्देश्य था कि महिलाओं को वित्तीय तौर पर मजबूत बनाया जाए जिससे कि इनका जीवन स्तर बेहतर बन सके।
इस प्रकार से इस योजना के माध्यम से 21 साल से लेकर 60 साल तक की शादीशुदा महिलाओं को मध्य प्रदेश सरकार हर महीने 1000 रूपए की राशि प्रदान करती थी। इस तरह से फिर साल 2023 में जब रक्षाबंधन का त्योहार आया था तो तब इस धनराशि में वृद्धि करके इसे 1250 रुपए तक कर दिया था।
दिवाली से मिलेंगे 1500 रूपए हर महीने
लाडली बहना योजना के तहत हम आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के द्वारा यह भी ऐलान किया गया है कि अब महिलाओं को ज्यादा पैसे प्रदान होंगे। दरअसल मुख्यमंत्री के द्वारा यह घोषणा की गई है कि दिवाली से योजना की सभी हितग्राही महिलाओं को 1250 रुपए के बजाय 1500 रूपए की किस्त मिलना आरंभ होगी।
इसके अलावा हम आपको बता दें कि इस योजना के अंतर्गत किस्त के पैसे को राज्य सरकार के द्वारा चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा। तो इस तरह से अब दीपावली से एमपी की सभी बहनों को 1500 रूपए का लाभ मिलेगा। इस तरह से ऐसी संभावना है कि धीरे-धीरे इस राशि को 3000 रूपए तक कर दिया जाएगा।
लाडली बहना योजना के लिए पात्रता
मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना का फायदा राज्य की महिलाएं तभी ले सकती हैं जब वे निम्नलिखित पात्रता मापदंडों को पूरा करती हैं –
- लाडली बहना योजना का फायदा केवल मध्य प्रदेश की शादीशुदा महिलाओं को ही मिलता है।
- ऐसी महिलाएं जो तलाकशुदा, परित्यक्ता या फिर विधवा हैं वे भी इस योजना के लिए पात्र मानी गई हैं।
- लाडली बहना योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश की ऐसी महिलाओं को प्राप्त होगा जिनकी उम्र 21 साल से लेकर 60 साल तक है।
- महिला आर्थिक तौर पर निर्बल परिवार से संबंध रखतीं हो क्योंकि यह योजना गरीब महिलाओं के लिए ही है।
- महिला के घर का कोई भी व्यक्ति और महिला स्वयं आयकरदाता ना हो।
- घर का कोई भी व्यक्ति सांसद या विधायक ना हो।
लाडली बहना योजना 26वीं किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें?
अगर आपको लाडली बहना योजना 26वीं किस्त का स्टेटस चेक करना है तो इसके लिए आपको निम्नलिखित तरीका अपनाना है –
- सर्वप्रथम आप लाडली बहना योजना की वेबसाइट के होम पेज पर चले जाएं।
- अब आप मुख्य पेज पर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाला विकल्प खोज कर इसके ऊपर क्लिक कर दें।
- इतना करते ही आपके सामने एक अन्य पृष्ठ आएगा इसमें आप कुछ विवरण जैसे कि आवेदन संख्या, समग्र आईडी, कैप्चा कोड इत्यादि को दर्ज कर दें।
- फिर आगे आप ओटीपी भेजने वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें और अब एक ओटीपी आपके पंजीकृत मोबाइल पर आएगा।
- यहां अब ओटीपी का सत्यापन करने के बाद आपके सामने सारी किस्तों का विवरण आ जाएगा।
- तो यहां अब आप अपने भुगतान का सारा विवरण देख सकते हैं और यह जान सकते हैं कि कितनी किस्तों का फायदा आपको अब तक मिल पाया है।