अगर आप मध्य प्रदेश राज्य के निवासी है तो लाडली बहना योजना के अंतर्गत घोषित की गई आवास योजना से तो जरूर ही परिचित होंगे। इस योजना की घोषणा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा महिलाओं से यह कहा गया था कि उन्हें पीएम आवास योजना की तरह ही मकान निर्माण हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करवाई जाएगी।
मुख्यमंत्री जी के इसी आश्वासन के आधार पर लाखों की संख्या में महिलाओं ने आवास की प्राप्ति हेतु आवेदन किए थे जिसके अंतर्गत सरकार के द्वारा केवल 5 लाख महिलाओं के आवेदन ही उनकी पात्रता मापदंड के आधार पर स्वीकृति स्थिति में रखे गए हैं।
लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली महिलाओं के लिए आवेदन स्वीकृत की जानकारी हेतु बेनिफिशियरी लिस्ट को भी जारी किया गया है इस लिस्ट में सभी स्वीकृत आवेदन वाली महिलाओं के नाम क्रमवार रूप से स्पष्ट दर्ज करवाए गए हैं।
Ladli Behna Awas Yojana List
आपकी जानकारी के लिए बता दे की मध्य प्रदेश राज्य की लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत बेनिफिशियरी लिस्ट को कई भागों में जारी किया गया है। इन लिस्ट के माध्यम से महिलाएं ऑनलाइन या ऑफलाइन अपनी स्थिति को बड़ी ही आसानी के साथ चेक कर सकती है।
मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा कहा गया है की लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली महिलाओं के लिए लिस्ट में नाम चेक कर लेना चाहिए क्योंकि अब बहुत ही जल्द उनके लिए इस राज्य स्तर योजना के अंतर्गत आवास की सुविधा का लाभ प्रदान किया जा सकता है।
हमारे अंदाजों के अनुसार अब तक सभी आवेदक महिलाओं ने आवास योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट में अपनी स्थिति को सुनिश्चित कर लिया होगा। हालांकि ऐसी महिलाएं जो किसी भी कारण बस अपने नाम चेक नहीं कर पाएंगे उन सभी के लिए अभी नियोजित प्रक्रिया के माध्यम से लिस्ट देख लेनी चाहिए।
लाडली बहना आवास योजना के लिए पात्रता मापदंड
लाडली बहना आवास योजना के तहत मध्य प्रदेश राज्य की महिलाओं के लिए निम्न पात्रता मापदंडों के आधार पर ही लाभ प्रदान किया जाने वाला है।-
- ऐसी महिलाएं जिनके परिवार में पीएम आवास योजना के तहत पक्का मकान ना बना हो।
- महिला अपने परिवार समेत कच्चे घरों में या फिर झोपड़िया में निवास करती हो।
- वह लाडली बहना योजना से पंजीकृत हो तथा मासिक वित्तीय लाभ प्राप्त करती हो।
- महिला के पास मकान बनवाने हेतु स्वयं की निजी जगह होनी चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत श्रमिक तथा ग्रामीण महिलाओं के लिए अधिक प्राथमिकता दी गई है।
लाडली बहना आवास योजना का लाभ कब मिलेगा
लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत आवेदन का कार्य पूरा हो जाने के बाद मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा आवेदक महिलाओं के लिए अभी तक किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी गई है और ना ही लाभ संबंधी किसी भी प्रकार के निर्णय सामने आए हैं।
हालांकि सोशल मीडिया के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है की लाडली बहना योजना के अंतर्गत आवास की प्रक्रिया को 2025 में शुरू किया जा सकता है जिसके लिए अनुमानित समय जुलाई 2025 हो सकता है। हालांकि आवास की प्रक्रिया शुरू होने से पहले सरकार के द्वारा लेटेस्ट अपडेट दे दी जाएगी।
लाडली बहना आवास योजना लिस्ट की विशेषताएं
लाडली बहना आवास योजना लिस्ट की विशेषताएं निम्न प्रकार से है।-
- आवेदक महिलाएं लाडली बहना आवास योजना की लिस्ट को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन किसी भी प्रकार से देख सकती है।
- लाडली बहना आवास योजना की लिस्ट सभी क्षेत्र के लिए अलग-अलग प्रकार से जारी करवाई गई है।
- इस लिस्ट में पूर्ण रूप से पात्र तथा योग्य महिलाओं के नाम ही दर्ज किए गए हैं।
- लाडली बहना आवास योजना की लिस्ट में महिलाओं के नाम के साथ उनके आवेदन क्रमांक भी उपलब्ध करवाए गए हैं।
लाडली बहना आवास योजना की जानकारी
मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत यह वादा किया गया है कि इस योजना से पंजीकृत महिलाओं के लिए आवास निर्माण हेतु 140000 रुपए की वित्तीय राशि प्रदान करवाई जाएगी। इसके अलावा ऐसी महिलाएं जो आर्थिक रूप से श्रमिक है उनके लिए मजदूरी के तौर पर भी ₹30000 अलग से प्रदान किए जाएंगे।
इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य के आर्थिक स्थिति से कमजोर तथा बेघर परिवारों की स्थिति में काफी सुधार आ पाएगा और यहां की आर्थिक अर्थव्यवस्था भी सुद्रण हो सकेगी। योजना के अंतर्गत केवल यही उद्देश्य रखा गया है कि मध्य प्रदेश के सभी परिवार उत्तम तथा सुरक्षित निवास प्राप्त कर सके।
लाडली बहना आवास योजना लिस्ट कैसे चेक करें?
ऑनलाइन लाडली बहना आवास योजना की लिस्ट देखने के लिए निम्न चरणों का पालन करना आवश्यक होगा।-
- सबसे पहले लाडली बहना योजना के आधिकारिक पोर्टल को किसी भी डिजिटल डिवाइस में लॉगिन करें।
- पोर्टल लॉगिन हो जाता है तो यहां से मेनू में पहुंच जाएंगे जहां पर लिस्ट की लिंक मिल जाएगी।
- इस लिंक पर क्लिक करते हुए आगे पहुंचकर आवश्यक के विवरण को सेलेक्ट करें।
- अब कैप्चा कोड भरने की आवश्यकता होगी जिसे ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
- अंत में सर्च वाला ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करते हुए ऑनलाइन लिस्ट ओपन कर लेनी होगी।
- यहां पर महिलाएं बड़ी आसानी के साथ अपनी स्थिति चेक कर सकती है।