देश में अधिकांश जनसंख्या में ऐसे व्यक्ति निवासरत हैं जो सीमांत पूंजी होने के कारण लघु उद्योगों में संलग्न है तथा इन्हीं के माध्यम से आय प्राप्त करते हैं। सरकार के द्वारा ऐसे व्यक्तियों के लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के आकर्षण प्रयास किया जा रहे हैं।
बताते चलें कि इसी क्रम में बिहार राज्य सरकार के द्वारा बहुत ही बड़ा कदम उठाया गया है। बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यादव जी के द्वारा लघु उद्योगों की उन्नति को ध्यान में रखते हुए लघु उद्यमी योजना 2025 को शुरू कर दिया गया है।
इस योजना के अंतर्गत जो व्यक्ति लघु उद्योगों से जुड़े हुए है उन सभी के लिए अपने व्यवसाय में बढ़ोतरी हेतु राज्य सरकार की तरफ से ₹200000 तक की वित्तीय सहायता प्रदान करवाई जाने वाली है। पात्र व्यक्तियों के लिए इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करना आवश्यक होगा।
Laghu Udyami Yojana 2025
बिहार राज्य सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू करते हुए आवेदन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन पोर्टल को भी लॉन्च कर दिया गया है इसके चलते कोई भी श्रेणी का पात्र व्यक्ति बहुत ही आसानी के साथ आवेदन कर सकता है।
लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत बिहार राज्य सरकार के द्वारा राज्य में सूक्ष्म उद्योगों का चयन करने के लिए विशेष सर्वेक्षण किया गया है जिसके अंतर्गत राज्य के 94 लाख व्यक्तियों को लाभ देने हेतु सिलेक्ट किया गया है। इन सभी व्यक्तियों के लिए तीन किस्तों के माध्यम से यह सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
अगर आप बिहार राज्य के निवासी हैं तो आपके लिए इस विशेष योजना के बारे में सभी प्रकार की जानकारी जैसे पात्रताएं आवेदन प्रक्रिया इत्यादि को जानना बहुत ही आवश्यक है। आपकी सुविधा के लिए आज हम इस इस आर्टिकल में पूरी जानकारी को विधिवत रूप से उपलब्ध करवाने जा रहे हैं।
लघु उद्यमी योजना के लिए पात्रता मापदंड
बिहार राज्य सरकार के द्वारा लघु उद्यमी योजना के पात्रता मापदंड में निम्न प्रकार से लागू किए गए हैं।-
- इस योजना का लाभ बिहार राज्य का मूल निवासी व्यक्ति ही ले सकता है।
- आवेदक व्यक्ति की आर्थिक स्थिति न्यूनतम हो तथा वह गरीबी रेखा है उसे नीचे का राशन कार्ड प्राप्त करता हो।
- उसे अपने रोजगार से वार्षिक रूप से 72000 या उससे कम ही आय प्राप्त होती हो।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 50 वर्ष तक की होनी चाहिए।
- योजना के नियम अनुसार एक परिवार से केवल एक ही व्यक्ति लाभ प्राप्त कर सकता है।
5 सालों में मिलेगा पूर्ण वित्तीय लाभ
बिहार राज्य की लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत ऐसा प्रावधान सुनिश्चित किया गया है कि जो भी व्यक्ति अपने लघु व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए इस महत्वपूर्ण योजना में आवेदन करते हैं उन सभी के लिए मिलने वाली 2 लाख रुपए तक की वित्तीय राशि 5 सालों के अंतर्गत तीन किस्तों के मध्य प्रदान करवाई जाएगी।
पांच वर्षों के अंतर्गत सबसे पहले आवेदक के लिए ₹50000 तक का वित्तीय फंड दिया जाएगा। इस फंड की मदद से भी अपनी व्यवसाय की स्थिति को अच्छे स्तर पर नियोजित कर पाएंगे इसके बाद दूसरी किस्त के रूप में उनके लिए ₹100000 तक की राशि दी जाएगी। इसी क्रम में अंतिम किस्त के रूप में आवेदक के लिए₹50000 उन्हें प्रदान किए जाएंगे।
लघु उद्यमी योजना के लाभ
लघु उद्यमी योजना से व्यवसाईयों के लिए निम्न फायदे होने वाले है।-
- इस योजना की मदद से छोटे व्यवसायिकों के लिए सरकारी तौर पर वित्तीय सहायता मिल पाएगी।
- उनके लघु उद्योगों में आकर्षित वृद्धि देखने को मिलेगी।
- इस वृद्धि के चलते अब व्यवसायिक व्यक्ति अधिक आय प्राप्त कर पाएंगे।
- बिहार राज्य में सूक्ष्म स्तर के व्यवसाय तथा लघु उद्योगों की स्थिति भी बेहतर हो सकेगी।
- इस योजना का सबसे बड़ा फायदा गरीबों तथा मध्यम वर्गीय लोगों के लिए होने वाला है।
लघु उद्यमी योजना में ट्रेनिंग
लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत जो व्यक्ति आवेदन के आधार पर जुड़ते हैं उन सभी के लिए लघु उद्योगो संबंधी प्रशिक्षण की व्यवस्था भी करवाई गई है। यह प्रशिक्षण सरकार के द्वारा बिल्कुल ही निशुल्क आयोजित होते हैं जिनमें लोगों के लिए लघु उद्योग संबंधी विशेष प्रकार की कौशलता प्रदान करवाई जाती है। बता दें कि प्रशिक्षण में भी उनके लिए 5% तक का अनुदान प्राप्त होता है।
लघु उद्यमी योजना का उद्देश्य
बिहार राज्य में संचालित लघु उद्यमी योजना का उद्देश्य केवल यही है कि बिहार राज्य के जो व्यक्ति छोटा-मोटा कार्य करके लघु स्तर पर आय प्राप्त करते हैं उनके लिए बेहतर सहायता प्रदान करवाई जा सके ताकि वह अपने व्यावसायिक कार्यों में प्रोत्साहन ले सके और इनमें बढ़ोतरी कर सके।
लघु उद्यमी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
लघु उद्यमी योजना में आवेदन की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है।-
- आवेदन हेतु सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे।
- आधिकारिक वेबसाइट में आपके लिए होम पेज पर अप्लाई नाव वाला ऑप्शन मिलेगा उसे सेलेक्ट करना होगा।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जाएगा जहां पर रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा।
- इस फॉर्म में पूरी जानकारी भरे तथा आवेदन के डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- अंत में अपने फार्म को सबमिट करते हुए प्रिंट प्राप्त कर ले।