सहसवान। सोमवार को रोडवेज बस ने टाटा मैजिक में टक्कर मार दी। हादसे में मैजिक चालक की मृत्यु हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घायलों को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सहसवान के मोहल्ला शहबाजपुर निवासी लेखराज टाटा मैजिक वाहन चलाते हैं। सोमवार सुबह वह हाइवे पर स्थित एक बारात घर से टेंट का सामान लाद कर ला रहे थे। बारात घर से निकलते ही दिल्ली की ओर से आ रही रोडवेज बस ने वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में टाटा मैजिक में सवार चारों लोग घायल हो गए। चालक बस लेकर फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने लेखराज को मृत घोषित कर दिया। घायल विकास, राम और ब्रजेश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बस और चालक की तलाश की जा रही है।