जैसा कि आप सभी विद्यार्थी जानते होंगे कि केंद्र सरकार के द्वारा बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना चला जा रही है इसी प्रकार से रेलवे के क्षेत्र में भी एक नई योजना चलाई गई है जिसे रेल विकास योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना में में पत्र बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रेलवे के क्षेत्र की ट्रेनिंग दी जाती है और साथ में सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है।
समय-समय पर भारत सरकार के द्वारा रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत नए बैच शुरू किए जाते हैं और उसमें पात्र विद्यार्थियों को शामिल जाता है और एक बार फिर से इस योजना का जून महीने का ब्याज प्रारंभ हो चुका है जिसमें शामिल होने के लिए आप सभी विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं और इस बैच में शामिल हो सकते है। यदि आप इस जून बैच में जुड़ जाएंगे तो आपको सम्बंधित क्षेत्र का प्रशिक्षण प्राप्त होगा।
जो विद्यार्थी शिक्षित होने के बावजूद बेरोजगार है और वह रेलवे के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं उन सभी के लिए रेल कौशल विकास योजना एक अच्छा अवसर हो सकती है जिसमें उन्हें फ्री में प्रशिक्षण प्राप्त होगा जो उनके रोजगार के अवसर प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगा। इस आर्टिकल में हम रेल कौशल विकास योजना की जून माह के बैच के बारे में कैसे शामिल सकते हैं इसकी चर्चा करने वाले हैं तो आइए इसके बारे में जानते है।
RKVY June Batch Online Form 2025
रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा जून महीने के बैच के लिए 7 जून 2025 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है साथ में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को भी शुरू किया जा चुका है और जिन अभ्यर्थियों के पास में पात्रता है भी इस बैच से जुड़ सकते हैं। चूंकि अब इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो अब आपको जल्द से जल्द इसका आवेदन फॉर्म भर लेना है जिससे आप ऑनलाइन माध्यम से पूरा कर सकते है।
आप सभी विद्यार्थियों की जानकारी के लिए बता दे कि जिन विद्यार्थियों को चयनित किया जाएगा उन सभी भारतीय रेल मंत्रालय के द्वारा विभिन्न ट्रेड्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा। अगर आप पढ़ाई छोड़ चुके हैं और रोजगार ढूंढ रहे हैं तो फिर आप रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं और आपको इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा जिसकी संपूर्ण विधि आपको आगे जानने को मिलने वालीहै।
रेल कौशल विकास योजना के लिए पात्रता
इस योजना में शामिल होने के लिए यानी की प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि आप देश के मूल निवासियों एवं आपके पास में न्यूनतम दसवीं पास की योग्यता होनी चाहिए साथ ही आपकी आयु भी 18 वर्ष की अधिकतम 33 वर्ष के बीच में होनी चाहिए और आप सभी आवेदन करने वाले विद्यार्थी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होने चाहिए इसके साथ ही आपको प्रसिद्ध करके द्वारा 75% अधिक उपस्थिति दर्ज करवानी होगी एवं आपको लिखित परीक्षा में 50% एवं प्रैक्टिकल परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक भी प्राप्त करने होंगे।
रेल कौशल विकास योजना की चयन प्रक्रिया
रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत जून बच के अंतर्गत अभ्यर्थियों का चयन उनके दसवीं कक्षा के प्राप्त किए हुए अंकों के आधार तैयार की जाने वाली मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा और मेरिट सूची में शॉर्टलिस्ट होने पर अभ्यर्थियों को नजदीकी प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा।
जिसमें उन्हें 18 दिन की ट्रेनिंग मिलेगी और ट्रेनिंग के बाद में आपको लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा देनी होगी और दोनों परीक्षा में सफल होने पर आपको सर्टिफिकेट प्राप्त होगा।
रेल कौशल विकास योजना हेतु जरूरी दस्तावेज
जून महीने के ऑनलाइन बैच के आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है जो इस प्रकार है :-
- आधार कार्ड
- 10वीं की मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर
- शपथ पत्र
- बैंक पासबुक
- मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट
- मोबाइल नंबर आदि।
रेल कौशल विकास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
आरकेवीवाई जून बैच ऑनलाइन फॉर्म इस प्रकार से भरा जा सकता है :-
- ऑनलाइन फॉर्म के लिए रेल कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें।
- उसके बाद होम पेज पर दिए हुए अप्लाई हेयर ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको “Don’t Have Account? Sign Up” ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करे।
- अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमें वह सभी विवरण को दर्ज करें जो मांगा जा रहा है।
- इसके बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें और ऐसा करने पर लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा।
- अब आप लॉगिन आईडी और पासवर्ड को दर्ज करें केवल लॉगिन प्रक्रिया पूरी करें।
- उसके बाद “RKVY June Batch Online Form 2025” पर क्लिक करना होगा।
- ऐसा करने पर आवेदन फार्म खुल जाएगा उसमें आपको व्यक्तिगत, शैक्षिक और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करनी है।
- अब अपने सभी उपयोगी दस्तावेज अपलोड करें और एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दे।
- एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालना जरूरी है।