रेलवे भर्ती का नया नोटिफिकेशन प्रकाशित हुआ है जिसके माध्यम से 1154 पदों को भरा जाएगा। बताते चलें कि नोटिफिकेशन को 25 जनवरी को जारी किया था और तब से ही आवेदन की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है।
तो ऐसे अभ्यर्थी जो रेलवे भर्ती के लिए अपने आवेदन को जमा करना चाहते हैं तो इन्हें 14 फरवरी तक अपना आवेदन जमा करना पड़ेगा। यहां आपको यह भी बता दें कि इस भर्ती के लिए आपको अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से जमा करना पड़ेगा।
अगर आपको रेलवे भर्ती के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी है तो आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ना जारी रख सकते हैं। इस लेख को पढ़कर आप जान सकते हैं कि रेलवे क्र अप्रेंटिस भर्ती हेतु आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, पात्रता शर्तें, शिक्षा योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया क्या-क्या रहने वाली है।
Railway Recruitment 2025
रेलवे भर्ती हेतु रेलवे भर्ती सेल पश्चिम मध्य रेलवे की तरफ से 1154 खाली पदों को भरा जाएगा। बताते चलें कि यह भर्ती अप्रेंटिस के आधार पर संपन्न कराई जाएगी। बताते चलें कि आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 25 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलेगी।
इसलिए ऐसे उम्मीदवार जो सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं तो वे अपना आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं। यहां आपको हम यह भी बताते चलें कि रेलवे ईसीआर अप्रेंटिस भर्ती के तहत पुरुष और महिला दोनों ही उम्मीदवारों को आवेदन देने के लिए आमंत्रित किया गया है।
रेलवे भर्ती हेतु शिक्षा योग्यता
रेलवे भर्ती के लिए जो उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र जमा करना चाहते हैं और रेलवे में काम करना चाहते हैं, तो इसके लिए केवल ऐसे लोग ही आवेदन जमा कर सकते हैं जो निम्नलिखित शिक्षा योग्यता रखते हैं –
- अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विद्यालय से न्यूनतम दसवीं कक्षा पास की होनी चाहिए।
- उम्मीदवार ने संबंधित ट्रेड में आईटीआई या फिर एनसीवीटी प्रमाण पत्र प्राप्त किया होना चाहिए।
- यदि आप ट्रेड अनुसार पात्रता के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।
रेलवे भर्ती के लिए आयु सीमा
आरआरसी ईसीआर अप्रेंटिस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए महिला और पुरुष उम्मीदवारों की आयु सीमा कुछ इस प्रकार से होनी चाहिए –
- इस भर्ती के लिए आवेदन देने हेतु अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 15 और अधिकतम उम्र 24 साल तक तय की गई है।
- उम्मीदवारों की उम्र की गिनती 1 जनवरी साल 2025 को आधार मानकर संपन्न की जाएगी।
- जबकि ऐसे लोग जो आरक्षित श्रेणी के तहत आते हैं इन्हें सरकार के नियम के अनुसार अधिकतम आयु में कुछ सालों की विशेष छूट मिलेगी।
रेलवे भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
रेलवे भर्ती के लिए आवेदन देने के लिए विभिन्न उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क भी रखा गया है जो अभ्यर्थियों की श्रेणी के अनुसार कुछ इस तरह से है –
- सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए रेलवे भर्ती हेतु आवेदन शुल्क 100 रूपए का रखा गया है।
- जबकि सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।
- ऐसे अभ्यर्थी जो अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति से संबंध रखते हैं तो इन्हें भी रेलवे भर्ती के आवेदन फार्म के लिए फीस जमा नहीं करनी है।
रेलवे भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया
रेलवे भर्ती के लिए जो व्यक्ति अपने आवेदन जमा करेंगे तो इनका चयन लिखित परीक्षा के बिना होगा। दरअसल उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इस प्रकार से फिर सारे अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन का चरण चलाया जाएगा।
तो जो उम्मीदवार चयन किए जाएंगे फिर इन सबका मेडिकल परीक्षण होगा। तो इस प्रकार से रेलवे भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवारों को चुना जाएगा और संबंधित पद पर नियुक्त कर दिया जाएगा।
रेलवे भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज
रेलवे ईसीआर अप्रेंटिस भर्ती की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास नीचे बताए गए सारे दस्तावेज आवेदन देने के लिए जरूर होने चाहिएं–
- आधार कार्ड
- कक्षा दसवीं की मार्कशीट
- मोबाइल नंबर
- प्रासंगिक क्षेत्र में प्राप्त आईटीआई का डिप्लोमा
- ईमेल आईडी
- हस्ताक्षर
- पासपोर्ट साइज फोटो
रेलवे भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
जो इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे भर्ती के लिए आवेदन पत्र को जमा करना चाहते हैं तो इसका पूरा तरीका नीचे बताया गया है ताकि आप सरलता के साथ अपना आवेदन जमा कर पाएं –
- रेलवे भर्ती हेतु सबसे पहले आपको संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- अब यहां आपको मुख्य पृष्ठ पर पहुंचकर ईसीआर अप्रेंटिस रजिस्ट्रेशन वाले लिंक के ऊपर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने रेलवे भर्ती का आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर एवं अपनी ईमेल आईडी को दर्ज करके ओटीपी सत्यापन करना है।
- ओटीपी सत्यापन के तुरंत बाद आपको रजिस्टर नाऊ वाला बटन दबा देना है।
- यहां अब आपको लॉगिन वाला विकल्प मिलेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
- अब आगे आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व अपना पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके फिर लॉगिन कर लेना है।
- इसके बाद जो आवेदन पत्र आपके सामने आएगा इसमें आपको अपना व्यक्तिगत और शिक्षा का सारा विवरण लिखना है।
- अब इसके पश्चात आपको सभी जरूरी दस्तावेजों को सही से स्कैन करके अपलोड करना है।
- आगे आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो और अपने हस्ताक्षर भी स्कैन करते हुए अपलोड कर देने हैं।
- अब आपको अपनी श्रेणी के हिसाब से रेलवे भर्ती का आवेदन शुल्क जमा करके सबमिट का बटन दबाना है।
- सबसे अंत में आपको अपने जमा किए गए आवेदन पत्र का एक प्रिंट ले लेना है।