लखनऊ। प्रधान निदेशक, रक्षा संपदा मध्य कमान, लखनऊ छावनी में बुधवार को रक्षा संपदा स्थापना दिवस आयोजित किया गया। भावना सिंह, प्रधान निदेशक,रक्षा संपदा, मध्य कमान लखनऊ, छावनी इस समारोह की मुख्य अतिथि थी। इस अवसर पर निदेशालय के अधिकारीगण ने सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। एवं साथ ही उनके सेवाकाल में किये गये योगदान की सराहना की।