फिरोजाबाद, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के निर्देश पर जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देशन में सहायक आयुक्त चन्दन पाण्डेय के नेतृत्व में होली के त्यौहार के आते ही कई स्थानों पर छापामार कार्यवाही की और दूध सहित सरसो के तेल एवं रंगीन कचरी , पापड़ , दाल और बेसन का नमूना व सीज करने की कार्यवाही की।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के सहायक आयुक्त चन्दन पांडेय ने रविवार को जनपद में लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने एवं होली के त्यौहार को देखते हुए मिलावटी खान -पीन का सामान बेचने वाले दुकानदारो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए ऐसे सामान को नष्ट करने व सीज करने जैसी बड़ी कार्यवाही की है। कार्यवाही के दौरान शिकोहाबाद में मनोज कुमार बंसल के यहाँ रंगीन कचरी लगभग 20 कुन्तल सीज किया है।जिसमे पापड़ , साबूदाने के पापड़ व चिप्स भी शामिल है।
वही बड़ा बाजार क्षेत्र के दुकानदार आलोक, रमेश के यहां से अरहर की दाल और बेसन का नमूना लिया। वही जसराना में उप जिलाधिकारी के नेतृव में शिवम के यहाँ से सरसो का तेल भुवनेश एवं राजकुमार , कोमल सिंह, के यहां से तेल एवं दूध के सेम्पल नमूने लिए है।
सहायक आयुक्त चन्दन पाण्डेय ने जानकारी के दौरान बताया है। कि होली के पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए कचरी, सरसो का तेल , रंगीन कचरी, चिप्स पापड़, मिल्क केक, दूध, दालें व बेसन शामिल है। उन्होंने कहा है। कि त्यौहार के आते ही यह दुकानदार लोगो की सेहत के साथ खिलवाड़ करने से बाज नही आते है। जिसको लेकर कई टीमो का गठन कर मिलावट खोरो पर अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही की गई हैं।
कार्यवाह के अवसर पर सहायक आयुक्त चन्दन पाण्डेय, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार, डॉ अनिल ,रमेश , सन्दीप, जितेन्द्र , अरविंद एवं खाद्य सुरक्षा अभियान में लगाये गए।