Gorakhpur- siliguri expressway: उत्तर प्रदेश में सरकार सड़कों और एक्सप्रेस वे पर काफी तेजी से कम कर रही है, अब उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे और सड़कों का जाल काफी तेजी से फैला हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे हर शहर और गांव आपस में जुड़ सकें। अब नई एक्सप्रेसवे की रिपोर्ट निकलकर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक नया एक्सप्रेसवे बनने वाला है. बता दूं वैसे तो गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक 700KM एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है जिसमें यूपी में से 115 किलोमीटर बनेगा. इन दोनों जिलों के लोगों को काफी ज्यादा फायदेमंद मिलने वाला है. जहां से गोरखपुर से सिलीगुड़ी जाने तक का सफर 15 घंटे का था अब यह महत्व 9 घंटे का ही रह जाएगा.
शादी में इसमें एक्सप्रेस वे से क्षेत्र में निर्माण भी काफी तेजी से होगा और सबसे ज्यादा फायदा यूपी के गोरखपुर काशी नगर और देवरिया जिले को मिलने वाला है. इन तीनों जिलों से होकर 115 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे गुजरने वाला है.
बता दूं यह एक ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट है मतलब इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए किसी का घर और मकान नहीं तोड़ा जाएगा. बता दूं यह नया एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश बिहार और पश्चिम बंगाल को जड़ेगा.
रूट और पनिंग
बता दो इसके रूट और प्लानिंग में कुछ बदलाव किए गए हैं, पहले 700 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे को लखनऊयेमुजफ्फरपुर हाईवे से कनेक्ट किया जा रहा था लेकिन अभी इसको जीतपुर लिंक एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा. बता दूं अभी भी इस रूट का सर्विस चल ही रहा है और सर्वे पूरा होने के बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट DRP बनाई जाएगी. इसमें एक्सप्रेस से सड़कों पर भीड़ का दबाव कम होगा और यह सड़क अप और नॉर्थ ईस्ट से डायरेक्ट कनेक्ट होगा.
नई एक्सप्रेसवे के तमाम फायदे
चेन्नई एक्सप्रेस जैसे लोगों को काफी ज्यादा फायदे मिलेंगे, पहले तो इस एक्सप्रेसवे से हम यूपी और नॉर्थ ईस्ट डायरेक्ट कनेक्ट हो पाएंगे. और इसमें एक्सप्रेस भेजिए गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक का सफर मात्र 9 घंटे का रह जाएगा जहां पर पहले यहां तक जाने में 15 घंटे तक का samay लगता था.
इस नए एक्सप्रेस वे से बिहार और नॉर्थ ईस्ट राज्यों में काफी तेजी से विकास देखने को मिलेगा. यह नया एक्सप्रेस वे बिहार के चंपारण दरभंगा सीतामढ़ी और फारबिसगंज से होकर गुजरेगा जिससे इन रीजन का डेवलपमेंट होगा.