नवादा। ऑल इण्डिया यूथ फेडरेशन का 18 वां जिला सम्मेलन सोमवार को स्थानीय अंबेडकर पुस्तकालय के सभागार में राज्य इकाई से आये पर्यवेक्षक निधीश कुमार गोलू की देख-रेख में संपन्न हुआ ।
सम्मेलन में जिला परिषद के 19 सदस्यीय नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकरिणी सूची के अनुसार शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्ष , सुनील कुमार को उपाध्यक्ष , अनुज सिंह को सचिव , नीरज कुमार को सह सचिव और सखीचंद्र रविदास को कोषाध्यक्ष बनाया गया ।
इसके पूर्व पर्यवेक्षक निधीश कुमार गोलू ने युवाओं को ललकारते हुए व्यवस्था परिवर्तन हेतु कमर कस लेने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि नवादा की धरती क्रांतिकारी धरती रही है जहाँ से परिवर्तन का पहला बयार शुरू होता है ।
जयनंदन प्रसाद सिंह ने कहा कि नवादा में यूथ संगठन की क्रियाशीलता निकट भविष्य में देखने को मिलेगी, क्योंकि इसमें ऊर्जावान युवा स्वतः सामने आये हैं । अतिथियो ने नए कार्यकारणी को बधाई देते हुए मुस्तैदी के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । नई कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि 22-23 और 24 मार्च को बेतिया में आयोजित होने वाले राज्य सम्मेलन में नवादा की दमदार भगीदारी होगी ।