आज डॉक्टर्स डे के शुभ अवसर पर डॉ. प्रतीक अग्रवाल द्वारा राजस्थान भवन बिष्टुपुर में मारवाड़ी युवा मंच, टाटानगर अचीवर्स शाखा के सहयोग से एक दिवसीय नि:शुल्क डेंटल जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में डॉ. प्रतीक अग्रवाल ने 50 से अधिक लोगों की जांच कर सराहनीय सेवा प्रदान की. उन्होंने मंच के माध्यम से यह विशेष घोषणा की कि जिन लोगों ने आज इस शिविर में नि:शुल्क जांच करवाई है, उनसे उनके आगामी डेंटल क्लिनिक – “अग्रवाल ओरल एंड डेंटल केयर”, एमई स्कूल रोड (आईडीबीआई बिल्डिंग), जुगसलाई – में परामर्श शुल्क नहीं लिया जाएगा.

यह आगामी क्लिनिक अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित होगा तथा दंत चिकित्सा से जुड़ी सभी आधुनिक और आवश्यक सुविधाओं से युक्त होगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को उत्तम, सुरक्षित एवं भरोसेमंद उपचार उपलब्ध हो सकेगा. समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए, युवा चिकित्सक डॉ. प्रतीक अग्रवाल का यह कदम अत्यंत सराहनीय एवं प्रेरणादायक है. स्वास्थ्य क्षेत्र में इस प्रकार की पहलें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करती हैं. डॉ. प्रतीक अग्रवाल ने यह अवसर प्रदान करने हेतु मंच के अध्यक्ष सीए मुकेश अग्रवाल का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया.