जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड पर मंगलवार रात एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब फ्लाईओवर निर्माण सामग्री से लदा एक विशाल ट्रेलर अनियंत्रित होकर दरभंगा डेयरी के समीप मधुसूदन विला स्थित एक बंद दुकान में जा घुसा. ट्रेलर पर फ्लाईओवर निर्माण में प्रयुक्त होने वाला भारी पिलर लदा हुआ था. गनीमत रही कि हादसे के वक्त दुकान बंद थी, अन्यथा कोई बड़ी जनहानि हो सकती थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर काफी तेज रफ्तार से डिमना चौक की ओर आ रहा था. अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सीधे एमए इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान में जा घुसा. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुकान के बाहर खड़ी एक इनोवा कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. ट्रेलर के गेट पर लोडेड फ्लाईओवर पिलर के वजन के कारण नुकसान की तीव्रता और बढ़ गई हादसे के बाद ट्रेलर चालक ने बताया कि यह दुर्घटना उस वक्त हुई. जब पिलर को अनलोड करने की प्रक्रिया के दौरान ट्रेलर का ब्रेक अचानक फेल हो गया.

वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि चालक नशे में था, जिसकी वजह से वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा. हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. सूचना मिलते ही मानगो एवं उलीडीह थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. सबसे पहले पुलिस ने भारी भीड़ को हटाकर ट्रैफिक को सुचारू बनाने की कोशिश की. ट्रेलर को हटाने के लिए क्रेन बुलवाया गया और क्षतिग्रस्त गाड़ियों को किनारे कराया गया. पुलिस ने तत्काल प्रभाव से ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है और चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच कराई जा रही है.