मुरादाबाद : महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने मसूरी –देहरादून के मध्य स्थित ओक ग्रोव स्कूल, झाड़ीपानी का निरीक्षण किया। वहां महाप्रबंधक /उत्तर रेलवे ने स्कूल में स्कूल के बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए स्कूल एवं उनके अध्ययन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की I
स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने महाप्रबंधक /उत्तर रेलवे एवं प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी /उत्तर रेलवे / सुजीत कुमार मिश्रा एवं मंडल रेल प्रबंधक/उत्तर रेलवे /मुरादाबाद / श्री राज कुमार सिंह का स्कूल में फ्लावर पॉट देकर स्वागत किया।
महाप्रबंधक/ उत्तर रेलवे ने स्कूल में बच्चों के लिए उपलब्ध सभी सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया। स्कूल के बच्चों ने अनेक रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने अनेक ड्राइंग/ कला से संबंधित प्रस्तुतियां महाप्रबंधक महोदय के सम्मुख प्रस्तुत की। महाप्रबंधक महोदय ने बच्चों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
स्कूल निरीक्षण उपरांत महाप्रबंधक/उत्तर रेलवे ने देहरादून स्टेशन का निरीक्षण किया। स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को परखा। स्टेशन पर नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन एवं राष्ट्रीय कुली मोर्चा, देहरादून ने महाप्रबंधक का स्वागत करते हुए अपनी समस्याओं के लिए ज्ञापन दिया। महाप्रबंधक/उत्तर रेलवे ने रेलवे नियमानुसार शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।
महाप्रबंधक ने देहरादून हेल्थ यूनिट का निरीक्षण कर मरीजों के उपचार से संबंधित सभी सुविधाओं का निरीक्षण किया।
हेल्थ यूनिट के विकास में किए गए कार्यों, बिल्डिंग इत्यादि का विस्तार पूर्वक निरीक्षण किया।
महाप्रबंधक उत्तर रेलवे के निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी /उत्तर रेलवे/ सुजीत कुमार मिश्रा एवं मंडल रेल प्रबंधक/उत्तर रेलवे /मुरादाबाद / राज कुमार सिंह तथा मण्डल के अनेक वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। उक्त जानकारी आदित्य गुप्ता वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मण्डल द्वारा दी गयी