12 साल में एक बार आने वाले महाकुम्भ 2025 की शुरवात हो चुकी है और ये कुम्भ मेला 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 तक चलने वाला है . इस महाकुम्भ में स्नान करने के लिए देश विदेश से करोड़ो आदमी इसमें भाग लेने आ रहे है और यहाँ की छठा देखने में बहुत जायदा अद्भुत है . इस महाकुम्भ में सरकार ने तो लोगो के स्वागत के लिए तयारी तो की ही है साथ ही साथ गूगल ने भी लोगो का स्वागत किया है . तो चलिए जानते है गूगल ने महाकुभ सर्च करने वालो का क्या स्वागत किया है .
Google पर महाकुभ सर्च करने होंगी पुष्प वर्षा
वैसे तो इन दिनों महाकुभ की छठा अलग ही देखने को मिल रही है साथ ही साथ गूगल ने भी कुछ इंतजाम किये है स्वागत के लिए . अगर आप गूगल पर महाकुभ सर्च करेंगे तो आपके मोबाइल या फिर डेस्कटॉप पर पुष्प वर्षा होने लगेगी . इसके लिए आपको सबसे पहले अपना मोबाइल या फिर डेस्कटॉप पर गूगल ओपन करना होंगा , फिर आपको हिंदी या फिर इंग्लिश में महाकुभ लिखना होंगा ऐसा करते ही आपके मोबाइल या फिर डेस्कटॉप में फूलो की वर्षा होने लगेगी .
आप ये फूलो की वर्षा वाला एनीमेशन शेयर भी कर सकते
आपको गूगल ने महाकुम्भ लिखने पर फूलो की वर्षा वाला आप्शन तो दिया ही है साथ ही साथ आप इसको शेयर भी कर सकते है . जैसे ही आप महाकुम्भ लिखते है तो फूलो की वर्षा होने लगती है और निचे एक आइकॉन दिखने लगता है उसको आप जितनी बार क्लिक करेंगे उतनी बार फूलो की वर्षा होने लगेगी . साथ ही साथ वहा आपको इसको शेयर करने का आप्शन भी मिलेंगा ताकि दुसरे भी इस पुष्प वर्षा का मजा ले सके .
ऐसा पहले बार नहीं हो रहा है की आप गूगल पर महाकुभ लिखेंगे तो फूलो की वर्षा होंगी बल्कि अगर आप गूगल पर Minecraft लिखेंगे तो आपकी स्क्रीन पर ये गेम खुल जाएँगी . आपको ये भी बता दे की गूगल पर और भी कई गेम है जिसमे लिखने पर उस गेम का मजा ले सकते है .