Ultraviolette Shockwave enduro bike : भारत में इन दिनों इलेक्ट्रिक बाइक का ट्रेंड जैसे चल पड़ा है अब लोग पेट्रोल की महंगाई से बचने के लिए बिजली से चलने वाली बाइक ले रहे है . इसी कड़ी में अब अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव ने अपनी नयी शक्तिशाली इलेक्ट्रिक बाइक लांच कर दी है , ये ऐसी बाइक जो की आज तक हिंदुस्तान में लांच नहीं हुई थी . वैसे तो इस नयी बाइक की कीमत कंपनी ने 1.75 लाख रखी है लेकिन अपनी बाइक की प्रमोशन के लिए कंपनी अपने पहले 1 हजार ग्राहकों को ये बाइक 1.50 लाख में ही देंगी .
क्या है इस अल्ट्रावायलेट शॉक वेब में ख़ास
कंपनी ने अब तक की सबसे शक्तिशाली बाइक बाजार में उतारी है क्योकि ये कुछ ही सेकंड में 60 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है और ये बाइक की सबसे ज्यादा स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है . यही नहीं कंपनी ने इस बाइक को बहुत ही ज्यादा हल्का बनाया ताकि किसी भी उम्र का आदमी इसको चला सके इसका कुल वेट 120 किलो है . ये बाइक देखने में भी बहुत ज्यादा स्टाइलिश लगती है और ऐसी लगती है जैसे की कोई सपोर्ट बाइक हो .
बहुत ज्यादा शानदार डिजाईन और परफॉरमेंस
आपको बता दे की अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव (Ultraviolette Automotive ) कंपनी ने इस गाडी के डिजाईन बहुत ही शानदार रखा है साथ ही ये गाडी अच्छी और ख़राब सडको दोनों पर आराम से चल सकती है . ये ऐसी बाइक है जो की इलेक्ट्रिक तो है ही साथ में कई प्लेटफार्म पर अच्छी परफॉरमेंस दे सकती है साथ में ये बाइक लाइट वेट भी है .
इस बाइक में 14.5 bhp की मोटर दी गयी है जो की 4 kwh बैटरी से जोड़ी गयी है जो की इसके परफॉरमेंस को बहुत ज्यादा दमदार भी बना देती है , इस बाइक की डेली रेंज 165 किलोमीटर है और इसको आप रोज के काम आसानी से इस्तेमाल कर सकते है .
बाइक के सेफ्टी फीचर और शानदार लुक
कंपनी ने इस अपनी नयी इलेक्ट्रिक बाइक में काफी ज्यादा सेफ्टी फीचर भी दिए है ताकि लोगो को चलाने में किसी भी प्रकार का डर नहीं रहे , इसमें आपको 4 ट्रैक्शन कण्ट्रोल मोड दिए गए है . इसमें आपको मोबाइल चार्जिंग और जबरदस्त ब्रेक भी दिए गए है ताकि एक दम रुकने पर किसी भी प्रकार का झटका नहीं लगे और ये कई रंग में आती है .
इस बाइक को आप दो रंग में ले सकते है पहला तो कॉस्मिक ब्लैक और दूसरा फ्रॉस्ट वाइट आप इन दोनों में से किसी भी प्रकार का रंग चूस कर सकते है . अभी इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है लेकिन आपको इस बाइक की डिलीवरी 2026 में ही मिल पाएंगी .