बिहार राज्य पहले से कम दिक्कत का सामना कर रहा है और अब उनके सामने दो दो दिक्कत आ रही है पहले तो रोज भूकम्प के झटके आ रहे है जिसके कारण लोग परेशान है . यहाँ पर बुधवार को और मंगलवार दोनों दिन भूकम्प के कारण धरती डोल रही है दूसरी तरफ यहाँ आसमान से रहस्मयी पत्थर गिर रहे है जो की चमक रहे है जिसको लोग जादुई पत्थर समझ रहे है .
कहा गिर रहे ये अजीब से पत्थर
आपको बता दे की बिहार के जिले कटिहार में एक आदमी रहते है देव सिंह उनके घर रात के दस बजे अजीब सा पत्थर आकर गिरा जो की चमक रहा था . उस पत्थर के गिरने से बहुत तेज आवाज आई और सारा घर धुए धुए से भर गया था जिसके कारण घर में रहने वाले लोग बहुत ज्यादा दहशत में आ गए थे . ये सब देख कर उनके घर के लोग घर से बाहर भाग गए और पड़ोसियों को सुचना दी गयी .
कई दिन से गिर रहे बिहार में आसमान से पत्थर
इन दिनों बिहार के लोगो के ग्रह सही नहीं चल रहे है उसका सबसे बड़ा कारण है एक तो भूकम्प दूसरा अजीब से पत्थर का गिरना . रात को जब देव सिंह के घर पत्थर गिरा तो उन्होंने उस पर ध्यान नहीं दिया सुबह जब बच्चो को चमकती हुई चीज़ दिखी तो उन्होंने इसको अपनी जेब में डाल लिया और डालते ही वो पत्थर जलने लगा . ऐसा करने पर बच्चे को भी थोडा बहुत नुकसान हो गया इसके बाद उनको कई और पत्थर मिले, और जब एक साथ रखने पर वो फिर से जलने लगे . तब उन पत्थर को पानी में डाला जिसके बाद उन्होंने जलना बंद कर दिया, ये बात किसी को समझ नहीं आ रही थी ये क्या है .
तब स्थानीय वैज्ञानिको ने इसको निरिक्षण करके बताया की ये पत्थर उल्का पिंड के है और जब ये पृथ्वी के वातावरण में परवेश करते है तो काफी समय था गर्म रहते है और जलने लगते है .