नईदिल्ली । उत्तर पूर्वी दिल्ली के भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन ठाकुर अवधेश सिंह यमुना विहार स्थित जिला कार्यालय में भाजपा के पटके से फंदा लगा खुदकुशी कर ली/घटना के समय कार्यालय में कोई नहीं था शव के पास एक सुसाइड नोट मिला जिसमें कर्ज ना उतार पाने का जिक्र था प्राप्त जानकारी के अनुसार अवधेश सिंह सुबह 9:00 बजे पत्नी सुधा से खुले पैसे लेकर कार्यालय के लिए निकले थे/इसके पहले वह प्रतिदिन की भांति उस दिन भी सुबह पुस्ते पर टहल कर आए थे जिलाध्यक्ष पूनम चौहान कहना हे।
कि लगभग 11:00 बजे भजनपुरा थाने की पुलिस ने फोन करके बताया कि अवधेश सिंह जिला कार्यालय में फांसी लगा ली है मौके पर पहुंचे भाजपा नेताओं ने देखा किअवधेश सिंह आ टी विभाग के कमरे में पंखे के सहारे भाजपा के पटके से लटके हुए थे/भजनपुरा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया/वही कुछ लोगों का कहना है कि अवधेश सिंह फांसी लगाने से पहले कई लोगों से फोन पर बात भी की थी अवधेश सिंह पत्नी सुधा बेटा संजय वह बेटी के साथ तुकमीरपुर में रहते हैं उनका एक बेटा प्रशांत लगभग 10 वर्षों से लापता है/भजनपुरा थाने की पुलिस ने जांच शुरु कर दिया है।