नवादा । घर -घर मे हनुमान पताखे फहराने के साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मदिन पर रविवार को नवादा नगर सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में समारोहों का तांता लगा रहा। जिले के हनुमान मंदिरों ठाकुरवादी तथा श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में हनुमान पताखा के ध्वजारोहण के साथी भगवान श्री राम का जन्मदिन मनाया।
हिंदू धर्मशास्त्रों के अनुसार इस दिन मर्यादा-पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम जी का जन्म हुआ था। भारतीय इतिहास के अनुसार श्रीराम का जन्म त्रेता युग में अयोध्या के राजा दशरथ और रानी कौशल्या के घर हुआ था, जो चैत्र शुक्ल नवमी को पुनर्वसु नक्षत्र में कर्क लग्न में हुआ था। इन्हें मर जाता हूं तथा परंपराओं का निर्वहन करते हुए चैत्र रामनवमी को भगवान श्री राम का जन्मदिन मनाया जाता है। भगवान श्री राम के जन्मदिन रामनवमी पर सुबह से ही प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर श्री राम जानकी ठाकुरवादी सहित विभिन्न स्थानों पर भगवान श्री राम तथा भक्त हनुमान का दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। गांव के हर घर में भगवान श्री राम के जन्म की बधाइयां गाए जाने के साथही हनुमान पताखे का ध्वजारोहण भी किया गया ।
नारदीगंज थाने के रामें गांव में शिक्षा विद डॉक्टर अनुज कुमार ने भगवान श्री राम के जन्मदिन पर विशेष गायन वादन का आयोजन कर भगवान का जन्मदिन मनाया ।इस अवसर पर जूट कलाकारों ने भगवान श्रीराम के जन्मदिन की बधाइयां गाकर भगवान का स्वागत किया। नवादा जिले के हर कोने में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्मदिन मनाया गया ।भक्तों ने भगवान से प्रार्थना समाज में शांति बहाली के साथही स्वस्थ जीवन की कामना की । भगवान श्री राम के जन्मदिन पर नवादा जिले में उत्सव का माहौल कायम रहा ।8 अप्रैल को भगवान श्रीराम की जन्मदिन की खुशी में नवादा नगर में भव्य झांकी के साथही रामनवमी जुलूस भी निकाला जाएगा ।इसके लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गए हैं।