फारबिसगंज/अररिया।अररिया के जोकीहाट में आज सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। घटना जोकीहाट थाना क्षेत्र के लोखरिया गांव में हुआ है,जहां बिजली पोल लदा ट्रैक्टर बैक करते समय पलट गया। हादसे में चालक मोहम्मद माजिद गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी चालक को पहले जोकीहाट रेफरल अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें अररिया रेफर किया गया। हालत में सुधार न होने पर उन्हें पूर्णिया हायर सेंटर भेजा गया। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक माजिद जोकीहाट प्रखंड के बगडहरा पंचायत के काकन गांव के रहने वाले थे। वे शेरलनघा गांव के बिजली ठेकेदार मसूद के ट्रैक्टर चलाते थे। जोकीहाट पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।