लखनऊ। सीतापुर रोड पर एक बेकाबू टैंकर ने साइकिल सवार बुजुर्ग को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर भैसामऊ गांव के पास दो किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। मृतक की पहचान भैसामऊ गांव निवासी 60 वर्षीय नौमी लाल पाल के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि नौमीलाल बाजार जा रहे थे। इस दौरान पंजाब नंबर (PB 11 CF 3779) के टैंकर ने उन्हें रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही बीकेटी थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह और सेकेंड इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया और शव को एम्बुलेंस से रामसागर मिश्र शौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय भेजा, जहां पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
घटना के बाद राजमार्ग पर लगे भीषण जाम को पुलिस ने बड़ी मशक्कत से हटाया। पुलिस ने टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वाहन को थाने में सीज कर दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।