Mahmudullah Riyad: बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर महमुदुल्लाह रियाद ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. 12 मार्च को उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फैसले की घोषणा की. 39 साल के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक क्रिकेट को अलविदा कहकर अपने फैंस को चौंका दिया है. वो पहले ही 2021 में टेस्ट और 2024 में T20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके थे. अब चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट से भी अपना नाता तोड़ लिया है. इस तरह 18 साल के बाद उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को विराम दे दिया है. उन्होंने करियर के दौरान 430 मैचों में 11047 रन बनाए. वो मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के बाद बांग्लादेश के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
महमुदुल्लाह ने संन्यास पर क्या कहा?
महमूदुल्लाह ने अपने संन्यास की जानकारी देते हुए लिखा, ‘मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. मेरी पत्नी और बच्चों का शुक्रिया, जो हर मुश्किल समय में मेरा साथ देते रहे हैं. मुझे पता है कि बेटा रायद को लाल और हरी जर्सी में मेरी कमी खलेगी. हर चीज का अंत बिल्कुल सही तरीके से नहीं होता, लेकिन आपको ऐसा करके आगे बढ़ना पड़ता है.’ महमुदुल्ला ने साल 2007 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट से पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. इसके बाद इसी साल उन्होंने केन्या के खिलाफ T20 में डेब्यू किया. फिर दो साल बाद 2009 में उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ दुबई में हुए पहले मैच के दौरान बांग्लादेश ने महमुदुल्लाह को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा था. उन्हें सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला था. इस मैच में उन्होंने 4 रन बनाए थे. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. इस तरह महमुदुल्लाह के लिए ये आखिरी ICC टूर्नामेंट रहा, जहां वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए.
महमुदुल्लाह का करियर
महमुदुल्लाह ने अपने इंटरनेशनल करियर में 50 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 33.49 की औसत से 2914 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 16 अर्धशतक जड़े. इतना ही उन्होंने गेंद से योगदान देते हुए 43 विकेट भी चटकाए. वहीं वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 239 मैच खेलकर 36.46 की औसत से 5689 रन बनाने के साथ 82 विकेट भी हासिल किए. इसके अलावा 141 T20 मैचों में महमुदुल्लाह ने 23.50 की औसत और 117 के स्ट्राइक रेट से 2444 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उन्होंने 41 विकेट हासिल किए थे.