लखनऊ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी.सिंह के निर्देश पर सोमवार को बक्शी का तालाब ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. शब्बन अली और उनकी टीम ने क्षेत्र के भैंसामऊ स्थित श्री प्रेम कृपा अस्पताल, लाइफकेयर हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र, गाजीपुर भैंसा मऊ स्थित सतगुरु दरबार शुगर रोग विशेषज्ञ तथा एस.आर.क्लिनिक का औचक निरीक्षण किया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने जानकारी दी कि जहां सतगुरु दरबार शुगर रोग विशेषज्ञ और एस.आर.क्लिनिक निरीक्षण के दौरान बंद मिले। वहीं श्री प्रेमकृपा हॉस्पिटल द्वारा सभी आवश्यक दस्तावेज और प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए गए जो कि सही थे । जबकि लाइफकेयर हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र द्वारा आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध न करा पाने की स्थिति में कल उपलब्ध कराए जाने के लिए नोटिस दिया गया है।