ऐसे युवा को 10वीं या 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं और नई स्किल सीखने की तलाश में है तो उन सभी युवाओं के लिए भारत सरकार के द्वारा स्किल इंडिया फ्री कोर्सेज की सुविधा चलाई जा रही है जिसमें आपको आपकी योग्यता के अनुसार अलग-अलग कोर्स उपलब्ध करवाए जाएंगे जिससे आप नई-नई स्किल सीख सकते है और इन स्किल को सीखने के बाद यह स्किल आपको रोजगार दिलाने में सहायक होगी।
आपको बता दे कि सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली स्किल इंडिया फ्री कोर्स की सुविधा बिल्कुल निशुल्क है जिसका लाभ आपको बिना किसी पैसा खर्च किए प्राप्त हो सकता है यानी कि आपको बिना कोई फीस दिए हुए फ्री में स्किल ट्रेनिंग प्राप्त होगी। बताते चले कि आपको संबंधित ट्रेनिंग ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी और अगर आपको ऑनलाइन कोर्स प्राप्त करने में कोई समस्या है तो आप ऑफलाइन कोर्स भी प्राप्त कर सकते हैं।
सरकार द्वारा दी जाने वाली स्किल इंडिया फ्री कोर्सेज की सुविधा के अंतर्गत आप सभी शिक्षित युवाओं को तकनीकी, डिजिटल, मैनेजमेंट, फैशन, ब्यूटी पार्लर जैसे अनेक प्रकार के स्किल कोर्सेज का प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा और प्रोजेक्ट फोन पूरा करने के बाद आपको प्रमाण पत्र मिलेगा जो आपको रोजगार दिलाने में सहायक होगा। इस आर्टिकल के माध्यम से हम सरकार के द्वारा दी जाने वाली स्किल इंडिया फ्री कोर्सेज की सुविधा के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करने वाले हैं तो आइए इसको जानते हैं।
Skill India Free Courses Registration
स्किल इंडिया फ्री कोर्सेज की सुविधा सरकार द्वारा पढ़े लिखे बेरोजगारों के लिए चलाई जा रही है जिसमें युवाओं को नई-नई स्किल की ट्रेनिंग प्राप्त होगी जिसे प्राप्त करने के बाद युवाओं को नौकरी पाने में योग्यता मिल जाएगी। यदि आप सभी युवा भी इन स्किल संबंधित कोर्स को प्राप्त करना चाहते हैं तो फिर आपके पास में संबंधित योग्यता होनी चाहिए जिसका वर्णन आर्टिकल में आगे किया गया है और आप उसे ध्यानपूर्वक पढ़े क्योंकि पात्रता होने पर ही आपको फ्री कोर्सेज की ट्रेनिंग मिल सकेगी।
इस योजना के तहत आप सभी शिक्षित युवाओं को लाभ लेने के लिए यानी की ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए इसका रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा जिसको आप ऑनलाइन माध्यम से घर में बैठकर भी आसानी से पूरा कर सकते हैं हालांकि रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी होने चाहिए जो आगे जानने को मिलेगे साथ ही आपको इन कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करना है यह भी जानने को मिलेगा।
स्किल इंडिया फ्री कोर्सेस के लाभ
- संबंधित योजना में पात्र युवाओं को तकनीकी और गैर तकनीकी कोर्स का लाभ मिलेगा।
- लाभार्थी युवा संबंधित कोर्स का ज्ञान लेकर आसानी से रोजगार का अवसर प्राप्त कर पाएंगे।
- फ्री कोर्स से यह सुनिश्चित है की सभी युवाओं को बिना पैसा खर्च किए हुए इन कोर्स का निशुल्क लाभ मिलेगा।
- कोर्स प्राप्त कर लेने के बाद में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
- 10वीं एवं 12वीं कक्षा पास कर चुके युवा फ्री कोर्सेज प्राप्त कर सकते हैं।
स्किल इंडिया फ्री कोर्सेज का उद्देश्य
स्किल इंडिया फ्री कोर्सेज को शुरू करने का सरकार का उद्देश्य युवाओं को फ्री में उपलब्ध करवाना है जिससे देश के गरीब एवं कमजोर वर्ग से आने वाले युवाओं को भी रोजगार प्राप्त करने का मौका मिले। सरकार का लक्ष्य गरीब परिवार से आने वाले युवाओं को फ्री स्किल ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार प्राप्त करने के लिए योग्य बनाना है।
हमारे देश में स्किल डेवलपमेंट कोर्स की कमी है जिसके परिणाम स्वरूप युवा वर्ग शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी बेरोजगार रह जाते हैं लेकिन अब यही युवा इन स्किल कोर्स प्राप्त करके नौकरी प्राप्त कर सकते है।
स्किल इंडिया फ्री कोर्सेस के लिए पात्रता
- संबंधित फ्री कोर्स के लिए विद्यार्थियों का भारत का स्थाई नागरिक होना जरूरी है।
- आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का न्यूनतम 10वीं पास होना जरूरी है।
- इसके अलावा कुछ अन्य कोर्स के लिए विद्यार्थियों की न्यूनतम योग्यता 12वीं पास रखी गई है।
- आवेदक के पास आवेदन संबंधी दस्तावेज का होना जरूरी है जिससे आवेदन में कोई समस्याएं न हो।
- आप सभी उम्मीदवारों को हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए।
स्किल इंडिया फ्री कोर्सेस रजिस्ट्रेशन हेतु जरुरी दस्तावेज
फ्री कोर्स के लिए अप्लाई करने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार है –
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सिग्नेचर आदि।
स्किल इंडिया फ्री कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- रजिस्ट्रेशन को पूरा करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें
- रजिस्ट्रेशन के लिए स्किल इंडिया पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें।
- अब इसके होम पेज पर दिखाई दे रहे हैं रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपना नाम, जन्मतिथि, शैक्षिक और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करनी है।
- इसके बाद मांगे जाने वाले दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने है।
- अब आपको दिए हुए “Submit” बटन पर क्लिक करना है और अपना आवेदन फॉर्म जमा करना हैं
- आवेदन फार्म जमा हो जाने के बाद में आपको इसको स्लिप मिलेगी जिसे आप सुरक्षित रख ले।