सरकार की तरफ से देश के गरीब नागरिकों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को चलाया जा रहा है। इसी के तहत हमारी सरकार महिलाओं को सरकार आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना को चला रही है।
लेकिन हम आपको यह बता दें कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के माध्यम से पुरुष उम्मीदवार भी लाभ ले सकते हैं। इस तरह से हम आपको बता दें कि अगर आपको दर्जी का काम करना है तो ऐसे में सिलाई की खरीदारी करने के लिए आपको इस योजना के तहत 15000 रूपए का अनुदान सरकार से मिलता है।
यदि आपको पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो इसके लिए आप हमारा आज का यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं। इस तरह से हम आपको बता दें कि इस योजना के लिए पात्रता मापदंड, उद्देश्य, दस्तावेज, लाभ और आवेदन जमा करने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे ताकि आप सभी जरूरतमंद नागरिकों को मुफ्त में सिलाई मशीन मिल जाए।
Free Silai Machine Yojana 2025
सिलाई मशीन योजना को सरकार की तरफ से ऐसे लोगों के लिए शुरू किया गया है जिन्हें सिलाई का काम करना आता है। इस तरह से यह योजना विशेष तौर से महिलाओं को फायदा दे रही है क्योंकि महिलाएं सिलाई के काम में दक्ष होती हैं।
तो जो महिलाएं अपने हुनर का उपयोग करके कुछ कमाई करना चाहती हैं तो वे पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के लिए अपना आवेदन जमा कर सकती हैं। आवेदन देने के पश्चात जिन महिलाओं को लाभार्थी बनाया जाएगा इन्हें सिलाई मशीन की खरीदारी करने के लिए सरकार 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता करती है।
इसके अलावा सिलाई मशीन को चलाने के लिए बिल्कुल मुफ्त में प्रशिक्षण भी महिलाओं को मिलता है। यहां आपको हम यह भी बता दें कि जब महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं तो तब इन्हें हर दिन 500 रूपए का भत्ता भी सरकार से मिलता है। इसके पीछे कारण है कि सरकार चाहती है कि महिलाओं को अपनी ट्रेनिंग लेने के लिए कोई वित्तीय समस्या ना हो।
फ्री सिलाई मशीन योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के माध्यम से हमारी केंद्र सरकार ने अपना उद्देश्य बनाया है कि महिलाओं का सशक्तिकरण ज्यादा से ज्यादा किया जाए। यही वजह है कि सरकार आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब वर्ग की महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना चाहती है।
इस तरह से महिलाओं को सरकार घर पर बैठे काम करने की सुविधा देना चाहती है ताकि महिलाएं दूसरे व्यक्तियों के ऊपर निर्भर ना रह सकें। तो महिलाओं को इसके लिए सिलाई मशीन की खरीदारी करने के लिए अनुदान मिलता है ताकि महिलाएं अपने जीवन को बेहतर बना सकें।
फ्री सिलाई मशीन योजना के फायदे
पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के माध्यम से महिलाओं को बहुत सारे फायदे और सुविधाएं मिलते हैं जिनके बारे में हमने सारी जानकारी नीचे दी है –
- केंद्र सरकार इस योजना के अंतर्गत योग्यता रखने वाली महिलाओं को सिलाई की खरीदारी करने के लिए 15 हजार रुपए की राशि देती है।
- जिन महिलाओं को लाभुक बनाया जाता है इन्हें सिलाई से संबंधित बारीकियां सिखाने के लिए फ्री में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
- महिलाओं को प्रशिक्षण के समय सरकार से वित्तीय सहायता के तौर पर 500 रूपए का भत्ता हर दिन मिलता है।
- योजना के तहत महिलाएं जब अपना प्रशिक्षण पूरा कर लेती हैं तो तब महिलाएं अपना कारोबार आरंभ करने के लिए सरकार से 300000 रूपए तक का कर्ज भी ले सकती हैं जिस पर महिलाओं को केवल 5% ही ब्याज देना होता है।
- गरीब परिवारों की महिलाएं सिलाई मशीन योजना का फायदा लेकर वित्तीय तौर पर मजबूत बन रही हैं।
फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए पात्रता
अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बता दें कि पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के लाभ के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना जरूरी है –
- आवेदन देने वाली महिला अनिवार्य तौर पर भारत की रहने वाली मूल निवासी हो।
- सिलाई मशीन प्राप्त करने के लिए महिला की उम्र 20 साल से लेकर 40 साल तक के बीच में हो।
- महिला के पति की हर महीने की कमाई 12 हजार रुपए तक होनी चाहिए।
- ऐसी महिलाएं जो वित्तीय तौर पर कमजोर हैं इन्हें इस योजना के तहत प्राथमिक आधार पर लाभ मिल रहा है।
- जो महिलाएं विकलांग हैं या फिर विधवा हो चुकी हैं इन्हें भी इस योजना के लिए सरकार ने पात्र माना है।
फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
देश के जो भी नागरिक पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो इन्हें पंजीकरण के समय कुछ दस्तावेज जमा करने अनिवार्य हैं जैसे –
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- विधवा प्रमाण पत्र अगर महिला विधवा हो चुकी है
- विकलांगता का प्रमाण पत्र यदि महिला शारीरिक तौर पर असक्षम है
- जाति प्रमाण पत्र
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
यदि आप पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं तो तब आप आसानी के साथ अपना आवेदन ऑनलाइन तरीके से जमा कर सकते हैं –
- सबसे पहले आप पंजीकरण के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
- अब होम पृष्ठ पर आप पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के लिए सीएससी लॉगिन कर लें।
- इसके पश्चात फिर आप सिलाई मशीन योजना के आवेदन देने वाले लिंक को ढूंढकर इसके ऊपर क्लिक कर दें।
- अब आपके सामने योजना का आवेदन पत्र खुलेगा जिसमें आप सारी महत्वपूर्ण जानकारी को विधिपूर्वक और सही से दर्ज कर दें।
- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के आवेदन को भर लेने के बाद फिर आप सभी दस्तावेज भी सही से अपलोड कर दें।
- आगे आप अपने आवेदन पत्र को चेक करने के बाद सबमिट करने वाले बटन के ऊपर क्लिक कर दें और इसका प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लें।