फ्री शौचालय योजना अन्य फ्री शौचालय योजना जो कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत चलाई जा रही है। सरकारी तौर पर इस योजना को शुरू करते हुए ऐसा संकल्प लिया गया है कि देश के प्रत्येक परिवारों के लिए पात्रताओं के आधार पर शौचालय निर्माण करवाया जाएगा।
ऐसे परिवार जिनके पास शौचालय निर्माण करवाने हेतु पर्याप्त लागत नहीं है वे सभी फ्री शौचालय योजना में आवेदन करके सरकारी अनुदान के आधार पर ₹12000 तक की आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हो और इसकी मदद से शौचालय का निर्माण आसानी पूर्वक करवा सकते हैं।
शौचालय योजना अपने प्रयासों पर खरी उतरी है क्योंकि इस योजना के तहत पिछले आठ वर्षो से लेकर अभी तक करोड़ों परिवारों के लिए शौचालय का लाभ दिया जा चुका है तथा वर्ष 2025 में भी यह योजना बचे हुए परिवारों के लिए लाभार्थी करने हेतु कार्य कर रही है।
Free Toilet Scheme
फ्री शौचालय योजना के अंतर्गत मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि यहां पर सर्वेक्षण के अनुसार अधिकांश रूप से ऐसे परिवार सामने आए हैं जिनके लिए अभी तक शौचालय नहीं है जिसके चलते उन्हें खुले में सोच करने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों से निरंतर रूप से यह आग्रह किया जा रहे हैं कि वे सभी फ्री शौचालय योजना में जल्द से जल्द अपने आवेदन जमा कर दें ताकि उनके लिए इसी वर्ष योजना से लाभार्थी किया जा सके। जो व्यक्ति शौचालय योजना में आवेदन करने की सोच रहे हैं उन सभी के लिए सबसे पहले योजना संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त करनी बहुत ही आवश्यक है जो हम इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
फ्री शौचालय योजना के लिए पात्रता मापदंड
स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा इस योजना में निम्न प्रकार के पात्रता मापदंड लागू किए गए हैं।-
- योजना में आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत के राज्यों का मूल निवासी हो।
- वह बीपीएल राशन कार्ड धारक हो तथा गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में आता हो।
- आवेदक परिवार का मुखिया हो तथा आयु 18 वर्ष से ऊपर की हो चुकी हो।
- अभी तक किसी भी प्रकार की सरकारी योजना के तहत शौचालय निर्माण ना हुआ।
- योजना में आवेदन के लिए उसके पास पहचान तथा पात्रता संबंधी महत्वपूर्ण दस्तावेज होने जरूरी है।
फ्री शौचालय योजना के तहत धनराशि
जैसा कि हमने बताया है कि सरकार के द्वारा शौचालय निर्माण हेतु ₹12000 का विशेष अनुदान प्रदान किया जाता है। इस अनुदान को सरकार की तरफ से दो किस्तों के माध्यम से आवेदक के व्यक्तिगत खाते में ट्रांसफर किया जाता है।
शौचालय योजना की पहली किस्त जो की ₹6000 की होती है यह शौचालय निर्माण के पहले आवेदक के लिए दी जाती है। इसके अलावा बची हुई ₹6000 की किस्त शौचालय निर्माण कंप्लीट हो जाने के बाद आवेदक के खाते में जारी होती है। बता दे कि यह किस्तें आपके लिए आवेदन के एक महीने बाद ही प्रदान की जाएगी।
फ्री शौचालय योजना की विशेषताएं
शौचालय योजना की कुछ मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं।-
- इस योजना के अंतर्गत बिना किसी श्रेणियां वर्ग भेदभाव के लोगों के लिए लाभ दिया जाता है।
- योजना में आवेदन संबंधी प्रक्रिया बिल्कुल ही फ्री में पूरी करवाई जाती है।
- आवेदक व्यक्ति ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से अपनी सुविधा अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
- योजना की लाभ वितरण प्रक्रिया काफी गतिशील है जिसके अंतर्गत आवेदक के लिए लाभ में किसी भी प्रकार का विलंब नहीं होता है।
- वित्तीय अनुदान डायरेक्ट आवेदक के व्यक्तिगत खाते में पहुंच पाता है।
फ्री शौचालय योजना का लक्ष्य
स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत फ्री टॉयलेट योजना के अंतर्गत ऐसा लक्ष्य रखा गया है कि इस योजना का लाभ जल्द से जल्द सभी पात्र परिवारों तक तथा देश के सभी राज्यों में पहुंचा जा सके तथा योजना को पूर्ण रूप से सफल बनाया जाए। पिछले सालों की तरह ही इस योजना के लक्ष्य को पूरा करने के लिए इस साल भी सरकार के द्वारा करोड़ों रुपए का खर्च किया जा रहा है।
फ्री शौचालय योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
इसके अलावा योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया हेतु आधिकारिक पोर्टल को लांच किया गया है। इस पोर्टल पर आवेदक निम्न प्रकार से आवेदन कर सकते हैं।-
- आवेदन हेतु सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आधिकारिक वेबसाइट पर आपको सिटीजन कॉर्नर वाला अनुभाग देखेगा उसे क्लिक करें।
- यहां पर पहुंचने के बाद एप्लीकेशन वाला विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- यहां पर सिटिजन रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा उसे क्लिक करते हुए रजिस्ट्रेशन वाले पेज पर पहुंचे।
- यहां पर अपनी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करते हुए रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाने के बाद प्राप्त आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें और न्यू एप्लीकेशन पर क्लिक कर दें।
- आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा जिसमें पूरी जानकारी भरनी होगी और डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
- अंत में सबमिट वाले टैब क्लिक करते हुए फार्म जमा कर दें और इसका प्रिंट प्राप्त कर ले।