गैस कनेक्शन का लाभ घर-घर तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना चलाई जा रही है जिसके माध्यम से लगातार पात्र महिलाओं को इस योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है ऐसे में जिन भी महिलाओं को अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है उन्हें केवल आवेदन करने की आवश्यकता है जिसके बाद में उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल जाएगा।
इस योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1 मई 2016 को की गई थी। वर्तमान में इस योजना को चलते हुए पूरे 9 साल हो चुके हैं और अब तक मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के मुताबिक 10 करोड़ से भी अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल चुका है और अभी भी जो महिलाएं इस योजना के लिए पात्र है उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस योजना में महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन मिलता है।
PM Ujjwala Yojana 2025
हमारे भारत देश में अनेक ऐसे परिवार मौजूद है जिन्होंने आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से गैस कनेक्शन नही लिया हुआ है और चूल्हे पर ही खाना बना रहे हैं जिस पर खाना बनाते समय महिलाओं को ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसके समाधान के लिए ही सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। तथा जैसे-जैसे इस योजना को लेकर आवेदन फॉर्म प्राप्त हो रहे हैं उन्हें पीएम उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है।
जिन भी महिलाओं ने अभी तक इस योजना का लाभ नहीं लिया है और आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी है उन्हें संपूर्ण सही दस्तावेजों के साथ और संपूर्ण सही जानकारी के साथ आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी इसके बाद में आगे से स्वीकृति मिलने के तुरंत बाद में एलपीजी गैस कनेक्शन प्रदान कर दिया जाएगा और साथ ही चूल्हा गैस सिलेंडर तथा संबंधित और भी आवश्यक सामग्रीया प्रदान की जाएगी।
पीएम उज्जवला योजना से मिलने वाले लाभ
- महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन मिल जाने की वजह से उन्हें पैसे देकर गैस कनेक्शन को नहीं लेना होगा।
- एलपीजी गैस कनेक्शन मिल जाने की वजह से महिलाएं गैस चूल्हे पर खाना पका सकेगी और इससे महिलाओं को खाना पकाने में आसानी रहेगी।
- पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी की राशि भी मिलती है तो हर महीने सब्सिडी की राशि भी मिलेगी।
- धुएं से होने वाली सभी प्रकार की बीमारियों से महिलाओं को छुटकारा मिलता है।
- महिलाओं को लकड़ी उबले आदि को इकट्ठे करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी जिससे कि महिलाओं का कीमती समय भी बचेगा।
पीएम उज्जवला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी
पीएम उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं को प्रत्येक गैस सिलेंडर पर ₹300 की सब्सिडी की राशि प्रदान की जाएगी जो की लाभार्थी महिला के बैंक खाते में भेजी जाएगी। सब्सिडी की राशि मिलने की वजह से महिलाओं को महंगे गैस सिलेंडर से राहत मिलेगी। वर्तमान समय में प्रत्येक वर्ष 12 गैस सिलेंडर पर सब्सिडी की राशि प्रदान की जा रही है और अभी जो भी महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन करके योजना का लाभ प्राप्त करेगी उन्हें भी यह सब्सिडी की राशि मिलेगी।
पीएम उज्जवला योजना के लिए पात्रता मापदंड
- इस योजना का लाभ केवल महिलाओं को ही मिलेगा।
- महिला की आयु कम से कम 18 वर्ष अवश्य होनी चाहिए।
- केवाईसी के लिए महिला के पास जरूरी दस्तावेज मौजूद होने चाहिए।
- जिन्हें पहले पीएम उज्जवला योजना का लाभ नहीं मिला है केवल उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
- महिला गरीबी रेखा से नीचे अपने जीवन को व्यतीत करने वाली ही होनी चाहिए।
- महिला ग्रामीण क्षेत्र की निवासी होनी चाहिए।
- सब्सिडी की राशि को प्राप्त करने के लिए देश की किसी भी बैंक मे महिला का बैंक खाता होना चाहिए।
पीएम उज्जवला योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता पासबुक
- चालू मोबाइल नंबर, आदि
पीएम उज्जवला योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- सभी आवेदक आवेदन हेतु प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट स्मार्टफोन में ओपन करें।
- अब खुलने वाले पेज पर नए उज्ज्वला योजना कनेक्शन के लिए आवेदन करें का ऑप्शन नजर आएगा तो इसके ऊपर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद क्लिक करें का लिंक प्रदर्शित होगा तो उस पर क्लिक कर देना है।
- अब पात्रता मापदंड की जानकारी को जानकर पात्रता चेक कर लेनी है।
- फिर अलग-अलग प्रकार की गैस कंपनियों में से जिस कंपनी का गैस चाहिए उसका चयन कर लेना है।
- इतना करके आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का चयन कर लेना है और टिक मार्क करके राज्य और जिले का चयन कर लेना है।
- फिर अन्य जानकारी का चयन करके फॉर्म भरकर दस्तावेज अपलोड करके आवेदन फार्म को सबमिट कर देना है।