रायबरेली l समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार क्षेत्र बछरावा के पिंडौली गाँव एवं रायबरेली के इंदिरनगर में पीडीए चर्चा कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष इं.वीरेन्द्र यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार कहती है कि डिजिटल इंडिया,स्टार्टअप इंडिया,मेकइन इंडिया सहित सभी सरकारी योजनाएँ सफल हैं इसके अतिरिक्त यह भी बोलते हैं सबका साथ सबका विकास सबका सम्मान परन्तु धरातल पर बिल्कुल उसके विपरीत है वर्तमान समय में शिक्षित युवा रोज़गार के लिए पलायन पर मजबूर हैं प्रतिभाओं का हनन हो रहा है,बीजेपी सरकार पिछडा,दलित एवं अल्पसंख्यक समाज को उपेक्षित कर उनके हक़ एवं अधिकारों से वंचित कर रही है शिक्षित युवा बेरोज़गारी का दंश झेलकर अवसाद में है ग्यारह वर्ष की केंद्र सरकार एवं आठ वर्ष की राज्य सरकार द्वारा रोज़गार के नाम कोई ठोस नीति नहीं बनाई गयी,केंद्रीय बजट में मज़दूरों के रोज़गार की मनरेगा योजना में धनराशि को नहीं बढ़ाया गया इससे स्वतः स्पष्ट है कि बीजेपी सरकार युवा एवं मज़दूर विरोधीं है।आमलोगों का ध्यान भटकाने के लिए समाज में बीजेपी धर्म एवं जाति का ज़हर घोलने का काम करती है। बछरावा विधायक श्याम सुन्दर भारती ने पीडीए चर्चा करते हुए कहा कि बाबा साहब का अपमान करने वाले लोग देश की एकता अखंडता के विरोधी है।विधायक राहुल लोधी ने हरचंदपुर के कालूपुर में आयोजित पीडीए कार्यक्रम में कहा कि बीजेपी राज में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।कार्यक्रमों को वरिष्ठ नेता विजय बहादुर यादव, उमाशंकर चौधरी,मुनेश्वर पासी,सुरेश चौधरी,ब्रजेंद्र चौधरी, सन्दीप शुक्ला,राकेश यादव,सुरजीत सिंह,भानू पटेल,प्रमोद चौधरी,देवता दीन पासी,शैलेंद्र यादव,चंद्रप्रकाश आज़ाद,पुत्तन सिंह यादव,सिंह,राम नेवाज यादव,अशोक यादव,अजय धुरंधर,घनश्याम यादव,रामू अनाड़ी आदि ने जनपद के अनेकों सेक्टरों में पीडीए की जनपंचायतों को सम्बोधित कर पिछड़ों,दलितों,अल्पसंख्यकों एवं आधी आवादी की एकजुटता पर बल दिया।उपस्थित लोगों ने समाजवादी पार्टी सरकार में हुए कार्यों को याद किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग एवं महिलाएँ उपस्थित रही।