पोस्ट ऑफिस में वर्तमान समय में विभिन्न अलग-अलग प्रकार की स्कीमें चलाई जा रही है जिसमें छोटे बच्चों से लेकर आम नागरिक तथा नौकरी और रिटायर होने वाले नागरिकों तक के लिए स्कीमें मौजूद है। उन्हीं में एक योजना ऐसी है जिससे कि नागरिक हर महीने 5550 रूपये तक की कमाई कर सकते हैं। और इस योजना के बारे में अभी बहुत सारे नागरिक जानकारी को नहीं जानते हैं जिसकी वजह से ही वह इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।
लेकिन इस लेख के माध्यम से जानकारी को हासिल करने वाले सभी नागरिक आसानी से इस योजना का लाभ ले सकेंगे और हर महीने कमाई कर सकेंगे क्योंकि आज पूरी ही जानकारी विस्तृत रूप से जानने को मिलेगी जिसे हासिल करने के बाद में केवल पात्रता को चेक करने के आवेदन करने की आवश्यकता रहेगी जिसके बाद में आवेदन करने पर इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा और पोस्ट ऑफिस की योजना होने की वजह से यह योजना अन्य की तुलना में काफी ज्यादा सुरक्षित है।
Post Office Scheme 5550 Rupees
पैसों की अहमियत वर्तमान में सभी को पता है जिसकी वजह से आजकल सभी कहीं ना कहीं छोटी बड़ी राशि का निवेश जरूर करते है और अब तो पोस्ट ऑफिस के अंतर्गत भी निवेश करने की योजना आ गई है जिसमें छोटी राशि से लेकर बड़ी राशि तक निवेश की जा सकती है जिससे पैसों की बचत तो होगी ही साथ ही अलग से राशि भी मिलेगी। पोस्ट ऑफिस की इस योजना का नाम पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम योजना है।
इस योजना के तहत मिलने वाली राशि को प्राप्त करने के लिए सभी नागरिकों को सबसे पहले निवेश खाता खुलवाना होता है और उसमें निर्धारित नियम के अनुसार राशि जमा करनी होती है उसके बाद में उस जमा राशि पर ब्याज मिलता है साथ ही विभिन्न प्रकार का अन्य लाभ मिलता है। इस योजना से हर महीने 5550 की राशि प्राप्त करने के लिए फार्मूला तैयार किया गया है जिसके अनुसार निवेश करना होगा और उसके बाद में बताई जाने वाली राशि मिलेगी।
पोस्ट ऑफिस योजना में निवेश करने पर मिलने वाली राशि
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम योजना में एकल खाता खुलवाकर उसमें 9 लाख रूपये तक का अधिकतम निवेश किया जा सकता है वहीं दूसरी तरफ अगर जॉइंट खाता खुलवाया जाता है तो ऐसी स्थिति में 15 लाख रूपये तक का निवेश किया जा सकता है। और जो भी राशि निवेश की जाती है उस पर वर्तमान समय में 7.4% की वार्षिक ब्याज दर के हिसाब से ब्याज की राशि प्रदान की जा रही है।
ऐसे में यदि कोई अभी इस योजना में खाता खुलवाकर 9 लाख रूपये की राशि को जमा करते हैं तो उन्हें सालाना 7.4% की ब्याज दर के हिसाब से 64600 रूपये की ब्याज की राशि प्राप्त होगी और इस हिसाब से महीने की कमाई लगभग 5550 की रहोगी। वहीं अगर जॉइंट खाता खुलवाया जाता है और 15 लाख रूपये की राशि निवेश की जाती है तो ऐसी स्थिति में महीने की इनकम लगभग 9250 रूपये की बनेगी।
पोस्ट ऑफिस योजना के लिए पात्रता
- सिंगल खाता खुलवाने के लिए नागरिक की आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
- केवल भारत में रहने वाले भारतीय नागरिकता प्राप्त नागरिक ही इस योजना में खाता खुलवा सकते हैं।
- नागरिक की आयु कम से कम 18 वर्ष जरूर होनी चाहिए।
- नाबालिक के लिए भी यह खाता खुलवाया जा सकता है लेकिन आयु 10 साल से ज्यादा होनी चाहिए और अभिभावक के द्वारा खाते को ऑपरेट किया जाना चाहिए।
- यदि कोई नागरिक संयुक्त खाता खुलवाना चाहते हैं तो ऐसे में अधिक से अधिक 3 व्यक्ति शामिल हो सकते है।
- निवेश करने के लिए न्यूनतम ₹1000 की राशि जरूर मौजूद होनी चाहिए।
पोस्ट ऑफिस योजना से मिलने वाले फ़ायदे
- पैसा केवल 5 साल तक के लिए जमा करना होता है जिसके बाद में ब्याज और निवेश की जाने वाली राशि प्राप्त की जा सकती है।
- ब्याज की राशि को लेकर 5 साल बाद दोबारा इसी योजना में निवेश किया जा सकता है।
- डाक विभाग के द्वारा संचालित योजना होने की वजह से अन्य योजनाओं की तुलना में यह योजना ज्यादा सुरक्षित है।
- यदि किसी नागरिक के पास जमा करने के लिए ज्यादा राशि नहीं है तो वह कम राशि को जमा करके भी भारतीय पोस्ट ऑफिस की इस योजना का फायदा ले सकते है।
- रिटर्न समय पर मिलता है और फिक्स मिलता है।
पोस्ट ऑफिस योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
सभी नागरिकों को पोस्ट ऑफिस की इस योजना के अंतर्गत निवेश खाता खुलवाते समय कुछ दस्तावेज दिखाने होंगे जिसमें पहचान पत्र में आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट आदि में से कोई भी दस्तावेज दिखाया जा सकता है इसके अलावा पते के प्रमाण के रूप में दस्तावेज में राशन कार्ड मूल निवास प्रमाण पत्र, अन्य आवश्यक दस्तावेजों में पासपोर्ट साइज फोटो आदि की आवश्यकता होगी और सभी नागरिकों के पास यह दस्तावेज मौजूद होने चाहिए।
पोस्ट ऑफिस योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- इस योजना में खाता खुलवाने के आवेदन हेतु नजदीकी भारतीय डाक विभाग के डाकघर में चल जाए।
- अब वहां से पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम योजना को लेकर अच्छे से जानकारी प्राप्त करें और आवेदन फॉर्म भी प्राप्त करें।
- इसके बाद फॉर्म में खाताधारक को जानकारी दर्ज करनी होगी जिसमें खाताधारक को नाम पता और संपूर्ण विवरण तथा पूछी जाने वाली प्रत्येक जानकारी दर्ज कर देनी है।
- फॉर्म में सही स्थान पर सिग्नेचर भी कर देते हैं और पूरे फॉर्म को अच्छे से चेक कर लेना है।
- इतना करके फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज लगा देने है और फिर फॉर्म को डाकघर में मौजूद अधिकारी के पास जमा कर देना है।
- अब अधिकारी के द्वारा खाता खोला जाएगा और फिर खाता खुलते ही निवेश किया जा सकेगा।