आज कल लगभग सभी व्यक्ति होने वाली कमाई में से राशि का कुछ हिस्सा जरूर भविष्य के लिए बचत योजना में जमा करके रखते हैं ताकि भविष्य में एक साथ वहां से ज्यादा राशि मिल सके इसी उद्देश्य के साथ में अगर आप किसी स्कीम की तलाश में हैं तो भारतीय डाक विभाग की स्कीम आपके लिए सबसे बढ़िया साबित हो सकती है।
भारतीय डाक विभाग में बहुत सारी अलग-अलग स्कीम्स मौजूद हैं और भारतीय डाक विभाग की स्कीम्स ज्यादा सुरक्षित मानी जाती है। वर्तमान समय में भारतीय डाक विभाग की स्कीमों में फायदो को देखते हुए बहुत सारे व्यक्तियों ने अलग-अलग स्कीमों में अपनी क्षमता के अनुसार निवेश किया हुआ है।
उसी प्रकार अन्य नागरिक भी कर सकते है लेकिन पहले उन्हें संपूर्ण जानकारी जाननी होगी। और पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम से जुड़ी जानकारी आज इस लेख में विस्तार पूर्वक बताई जाएगी इससे नागरिक संपूर्ण जानकारी को जानकारी स्कीम का लाभ ले सकेंगे।
Post Office RD Scheme
कमाई में से पैसों की कुछ बचत करने के लिए भारतीय डाक विभाग की एक सबसे बढ़िया और पॉपुलर स्कीम पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम है इस स्कीम को शॉर्ट में पोस्ट ऑफिस आरडी योजना के नाम से भी जाना जाता है। इसके तहत प्रत्येक महीने ₹5000 तक की राशि का निवेश करके ₹8 लाख रूपये तक की मोटी रकम प्राप्त की जा सकती है।
जरूरी नहीं है कि ज्यादा ही राशि जमा की जाए अगर इतनी राशि नहीं है तो ऐसी स्थिति में नागरिक कम राशि का भी निवेश कर सकते हैं लेकिन जितनी राशि का निवेश किया जाएगा उसी हिसाब से रिटर्न मिलेगा। जो नागरिक चाहते हैं कि हमें ज्यादा राशि मिले उन्हें ज्यादा राशि का निवेश करना होगा।
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में निवेश करने के फायदे
- पूरी राशि एक साथ जमा नहीं करनी होती है बल्कि थोड़ी-थोड़ी राशि करके जमा करनी होती है।
- भविष्य को लेकर चिंतित रहने वाले नागरिक इस स्कीम के चलते निवेश करके आर्थिक रूप से अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं।
- महिला हो या पुरुष या कोई अन्य सभी इस स्कीम का लाभ ले सकते है।
- अगर राशि को जमा करने के बाद में बहुत ही ज्यादा इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो ऐसे मे इस स्कीम के तहत लोन राशि को भी ले सकते हैं।
- अनेक अन्य स्कीम की तुलना में इस स्कीम में अच्छा ब्याज मिलने की वजह से ज्यादा पैसा बनता है।
- जो नागरिक पैसे इकट्ठे नहीं कर पाते हैं उनके लिए यह स्कीम एक बढ़िया स्कीम साबित हो सकती है।
ऐसे बनेंगे ₹8 लाख रूपये
इस स्कीम के तहत ₹8 लाख रूपये तक की बचत करने के लिए सबसे पहले प्रत्येक महीने ₹5000 का निवेश करना होगा यह निवेश 5 साल तक करना होगा क्योंकि मैच्योरिटी 5 साल की होती है। 5 साल में आपकी कुल जमा राशि ₹300000 हो जाएगी और ₹300000 पर 5 साल में 6.7 की ब्याज दर के हिसाब से 56830 रूपये मिलेंगे। अब 3 लाख में 56830 को जोड़ने पर 5 साल में आपके पास 356000 हो जाएंगे।
अब राशि को 8 लाख बनाने के लिए 5 साल का समय और आपको बढ़ा लेना है। इतना करने पर 10 साल में जमा राशि ₹6 लाख रुपए हो जाएगी और 6 लाख का ब्याज का पैसा 6.7 की ब्याज दर के हिसाब से ₹254272 रुपए बनेगा। अब दोनों को जोड़ने पर कुल राशि 854272 बनेगी। यानी की ₹6 लाख रूपये का निवेश करके आप 10 सालों में ₹8 लाख से भी ज्यादा की रकम इकट्ठी कर सकते है। और एक साथ निकालकर इसे आवश्यकता के अनुसार उपयोग में ले सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम के अंतर्गत खाता कैसे खोलें?
- इस स्कीम के लिए खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले नजदीक में मौजूद पोस्ट ऑफिस में चले जाएं।
- अब अधिकारी से आरडी स्कीम को लेकर अच्छे से पूरी जानकारी जान लेनी है और अपनी योग्यता को चेक करवा लेनी है।
- इसके बाद आवेदन फार्म प्राप्त करें और आवेदन फार्म में संपूर्ण सही-सही जानकारी को दर्ज करें।
- आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज़ की फोटो कॉपी को फॉर्म के साथ अटैच करें।
- अब फार्म में जरूरी सभी जगह पर हस्ताक्षर करें और फोटो को चिपकाए।
- इतना करने के बाद अधिकारी के पास में फॉर्म को जमा कर देना है और उनके द्वारा खाता खोल दिया जाएगा।
- एक बार खाता खुल जाने के बाद में समय-समय पर आप आसानी से राशि को खाते में जमा कर सकेंगे।