पोस्ट ऑफिस के द्वारा कई प्रकार की ऐसी स्कीम चलाई जा रही है जो लोगों के लिए वर्तमान समय के वैश्विक बाजारों के उथल-पुथल के इस दौर में भी निवेश के आधार पर गारंटीड रिटर्न तथा मंथली इनकम देने का दावा कर रही है।
अगर आप भी अपने भविष्य को एक सुरक्षित वित्तीय आधार देना चाहते हैं तथा निवेश के माध्यम से मासिक आय प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम के अंतर्गत निवेश करने हेतु जरूरी जुड़ना चाहिए।
इस स्कीम के अंतर्गत सबसे अच्छा फायदा शादीशुदा लोगों के लिए होने वाला है क्योंकि वह यहां पर अपने पार्टनर के साथ मिलकर अच्छे स्तर पर निवेश कर सकते हैं और भविष्य में अपनी मासिक इनकम को तैयार कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम वर्तमान समय में लोगों के बीच काफी प्रचलित हो चुकी है।
Post Office New Scheme
पोस्ट ऑफिस के द्वारा चलाई जा रही इस मंथली इनकम स्कीम का सबसे अच्छा तथा बेहतर फायदा यह है कि इसमें लोग एक बार निवेश करके लंबे समय तक इनकम तय कर सकते हैं। बताते चलें कि सरकार की तरफ से यह योजना बिल्कुल ही टैक्स फ्री रखी गई है ताकि किसी भी निवेशक के लिए असुविधा न हो।
अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपके लिए पोस्ट ऑफिस के द्वारा संदर्भित किए गए स्कीम के लिए सभी प्रकार के महत्वपूर्ण नियमों के बारे में जानकारी देने वाले हैं और साथ में ही स्कीम में खाता खोलने की पूरी प्रक्रिया से अवगत करवाएंगे।
पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश के लिए पात्रता मापदंड
मंथली इनकम स्कीम के अंतर्गत निवेश हेतु कुछ बेसिक पात्रता मापदंड रखे गए हैं जो निम्न प्रकार से हैं:-
- स्कीम में निवेशक व्यक्ति की नागरिकता मूल रूप से भारत की होनी चाहिए।
- निवेश करने वाले उम्मीदवार की आयु 10 वर्ष या उससे ऊपर की हो चुकी हो।
- उसके पास पहले से बैंक का खाता हो तथा वैलिड आधार मोबाइल नंबर भी होना चाहिए।
- निवेश में खाता खुलवाने के लिए सत्यापन हेतु सभी प्रकार के दस्तावेज होने भी अनिवार्य है।
पोस्ट ऑफिस स्कीम की जानकारी
पोस्ट ऑफिस के द्वारा लागू की गई मंथली इनकम स्कीम के अंतर्गत सिंगल या फिर ज्वाइंट अकाउंट में निवेश संबंधी नियम को भी निर्धारित किया गया है। जो व्यक्ति इस स्क्रीन के अंतर्गत सिंगल खाता खुलवाता है वह इसमें अधिकतम 9 लाख रुपए तक निवेश कर सकता है।
इसके अलावा अगर व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ मिलकर स्कीम में जॉइंट खाता खुलवाते हैं तो वह अपनी आय के तौर पर अधिकतम 15 लाख रुपए तक का फंड यहां पर जमा कर सकते हैं। स्कीम में निवेश संबंधी यह नियम निवेशकों के लिए काफी शानदार है।
पोस्ट ऑफिस स्कीम की विशेषताएं
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम की विशेषताएं निम्न प्रकार से है:-
5 साल का मेच्योरिटी पीरियड है –
पोस्ट ऑफिस के द्वारा मंथली इनकम स्कीम के अंतर्गत 5 साल का मेच्योरिटी पीरियड रखा गया है ।
5 साल के बाद आगे बढ़ाने की सुविधा –
निवेशक व्यक्ति अपनी सुविधा अनुसार 5 साल के मेच्योरिटी पीरियड के बाद इसे 5 साल के लिए अपनी इच्छा अनुसार आगे भी बढ़ा सकते हैं।
आकर्षक ब्याज दर –
पोस्ट ऑफिस के द्वारा मंथली इनकम स्कीम में निवेश फंड पर आकर्षक ब्याज दरों को लागू किया गया है जो मासिक तौर पर 7.4% तक का ब्याज देती है।
मासिक तौर पर भुगतान –
पोस्ट ऑफिस के तहत मंथली इनकम स्कीम में ब्याज दरों का भुगतान हर माह निदेशक के लिए किया जाता है।
टैक्स फ्री इनकम –
लोगों के लिए मंथली इनकम स्कीम बिल्कुल ही टैक्स फ्री इनकम का सबसे अच्छा तथा सुरक्षित विकल्प है।
पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश पर इतनी होगी मासिक इनकम
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम के अंतर्गत जिन व्यक्तियों ने एकल खाते के अंतर्गत निवेश किया है उन सभी के लिए ₹900000 तक की अधिकतम निवेश पर मासिक रूप से 5550 तक की इनकम प्रदान करवाई जाएगी।
जिन व्यक्तियों ने पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में अपने पार्टनर के साथ मिलकर अधिकतम 15 लाख रुपए तक का निवेश किया है उन सभी के लिए मासिक तौर पर अधिकतम 9250 रुपए तक की इनकम दी जाएगी।
पोस्ट ऑफिस स्कीम के तहत खाता कैसे खोलें?
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में निम्न प्रक्रिया के अंतर्गत निवेश किया जा सकता है:-
- सबसे पहले पोस्ट ऑफिस में विजिट करें।
- पोस्ट ऑफिस में स्कीम के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हुए फार्म लेना होगा।
- फॉर्म को निर्देश अनुसार पूरी जानकारी के तहत भरे और डॉक्यूमेंट से जोड़ें।
- अब इसे वेरिफिकेशन हेतु काउंटर पर जमा कर दें और कुछ देर इंतजार करें।
- फॉर्म वेरिफिकेशन हो जाने के बाद निवेश फंड को जमा करना होगा।
- इस प्रकार से आपका खाता मंथली इनकम स्कीम में खोल दिया जाएगा।