पोस्ट ऑफिस विभाग वित्तीय लेनदेन के साथ बचत के मामलों में भी प्रचलित है क्योंकि यहां पर अपनी आय को सुरक्षित रूप से निवेश करने के लिए कई सारे विकल्प जोड़े गए है। बता दे की पोस्ट ऑफिस में निवेश करने पर अन्य जगहों की तुलना पर अच्छा खासा ब्याज भी दिया जाता है।
इस विभाग में बच्चों से लेकर युवा ,महिलाओं तथा वृद्ध व्यक्तियों के नाम पर तक निवेश करने ले लिए बचत खाते की सुविधा दी गई है। निवेशक अपनी इच्छा अनुसार या अपने निवेश अनुसार किसी भी स्कीम में अकाउंट ओपन कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इन स्कीमों में निवेशकों के लिए निवेश के साथ विशेष ऑफर भी उपलब्ध करवाए जाते हैं।
अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की निवेश स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तथा अपनी आय को एक सुरक्षित फंड का रूप देना चाहते हैं तो आज हम आपकी जानकारी के लिए इस आर्टिकल के माध्यम से लोगों को दो विशेष स्कीमों के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
Post Office Scheme
पोस्ट ऑफिस की दो प्रचलित स्कीम जिसमें पहले सुकन्या समृद्धि योजना तथा दूसरी सीनियर सिटीजन निवेश स्कीम है। यह दोनों ही निवेश स्कीम अपने आप में बेहद ही विशेष है तथा करोड़ की संख्या में निवेशक इन स्कीमों में निवेश कर रहे हैं।
इन स्कीम में निवेश करने के लिए पोस्ट ऑफिस में प्रत्यक्ष रूप से खाता खुलवाने जरूरी होता है। बताते चलें कि पोस्ट ऑफिस की प्रत्येक स्कीमों की तरह इन पर भी किसी भी प्रकार का सरकारी शुल्क लागू नहीं किया है अर्थात निवेशक इन बचत खातों की परिपक्वता के अनुसार बिल्कुल ही फ्री में सुरक्षित निवेश कर सकते हैं।
निवेश करने के लिए सामान्य नियम
पोस्ट ऑफिस की स्कीमों में निवेश करने के लिए सामान्य नियम इस प्रकार से होंगे।-
- निवेशक की नागरिकता मूल रूप से भारतीय होनी चाहिए।
- जिस व्यक्ति के नाम पर खाता ओपन होता है उसकी प्रत्यक्ष उपलब्धता जरूरी है।
- आवेदक के पास खाता संचालन हेतु आय का कोई मासिक या वार्षिक जरिया होना चाहिए।
- दोनों स्कीम के निवेश संबंधी नियम पोस्ट ऑफिस में विस्तारित रूप से जान सकते हैं।
सीनियर सिटीजन /सुकन्या समृद्धि योजना विवरण
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत मुख्य रूप से बेटियों के नाम पर खाता खोले जाते हैं जिनकी बचत की परिपक्वता अधिकतम 15 वर्ष तक होती है। इस खाते का संचालन आमतौर पर अभिभावक के लिए करना होता है जिसकी बचत राशि न्यूनतम 250 रुपए तथा अधिकतम 1.5 लख रुपए तक वार्षिक है। इस स्कीम में अभिभावक अपनी दो बेटियों के नाम पर विवाह तथा शिक्षा इत्यादि कार्यों के लिए बचत कर सकता है।
इसके अलावा सीनियर सिटिजन स्कीम में किसी भी प्रकार की विशेष नियमावली को लागू नहीं किया गया अर्थात इस स्कीम में कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार सामान्य नियम एवं निर्देशों के आधार पर बचत कर सकता है।
पोस्ट ऑफिस स्कीम के लाभ
- पोस्ट ऑफिस स्कीम में बचत करने पर निवेशक आय का हिस्सा सुरक्षित रख सकते हैं।
- इन स्कीम में मासिक या वार्षिक दोनों प्रकार की बचत के ऑप्शन होते हैं।
- निवेशक बचत करने पर भविष्य में अपनी बचत को व्यापक फंड का रूप दे सकते हैं।
- यहां बचत करने पर किसी प्रकार का सरकारी शुल्क भी नहीं लगने वाला है।
- पोस्ट ऑफिस में बचत करने पर बचत के आधार पर लोन भी मिल सकता है।
पोस्ट ऑफिस स्कीमों में ब्याज दर
जैसा कि हमने बताया है की पोस्ट ऑफिस की इन विशेष स्कीम में सरकार की तरफ से आकर्षक ब्याज दरों को लागू भी किया गया है। बताते चने की सीनियर सिटिजन स्कीम के तहत वर्तमान समय में 8.2% तक ब्याज दरों को लागू किया गया है जो कि तिमाही आधार पर संशोधित होती रहती है। इसके अलावा सुकन्या समृद्धि योजना में 7.1% ब्याज दर लागू है।
पोस्ट ऑफिस स्कीम के अंतर्गत खाता कैसे खोले?
- पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में अकाउंट खुलवाने के लिए पोस्ट ऑफिस में जाना होगा।
- पोस्ट ऑफिस में जिस भी स्कीम का खाता खोलना चाहते हैं उसकी जानकारी प्राप्त करें।
- जानकारी के साथ कर्मचारी से स्कीम का फॉर्म भी प्राप्त कर लेना होगा।
- स्कीम के फॉर्म में निवेशक की पूरी जानकारी को सही तरीके से भरें।
- इसके बाद इसे वेरीफाई होने हेतु काउंटर पर जमा कर दें।
- फार्म वेरीफाई हो जाने के बाद जानकारी सही होती है तो खाता खोल लिया जाएगा इसके बाद निवेशक रेगुलरली निवेश कर सकते हैं।