बिजनौर। होली के त्योहार मद्देनजर अफजलगढ़ पुलिस ने रविवार को अवैध शराब फैक्टरी में छापा मारा है। मौके से एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष सुमित राठी ने बताया कि एक सूचना पर छापेमारी की गई है। मौके से 300 लीटर अवैध कच्ची शराब, भट्टी के समान शराब बनाने के उपकरण, 18000 लीटर लहन बरामद किया है। लहन को नष्ट कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में ग्राम मुरली वाला गंगा नहर किनारे अभियुक्त बूटा सिंह को गिरफ्तार किया है। उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे।