केंद्र सरकार तथा वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शैक्षिक क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों का संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग प्रकार से पढ़ाई हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करवाई जाती है।
केंद्र स्तर पर चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों में से एक पीएम स्कॉलरशिप योजना भी है। पीएम स्कॉलरशिप योजना उन अभ्यार्थियों के लिए चलाई जा रही है जिनके अभिभावक भारतीय सेवा में कार्यरत थे तथा शहीद हो चुके हैं या फिर ड्यूटी के दौरान विकलांग हुए हैं।
ऐसे अभ्यर्थी पीएम स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत आवेदन करके मासिक तौर पर वित्तीय छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। बताते चले कि इस योजना के अंतर्गत लड़के तथा लड़की दोनों के लिए ही छात्रवृत्ति की व्यवस्था की गई है।
PM Scholarship Scheme
सेना में कार्यरत रह चुके सैनिकों के बच्चों के लिए मासिक रूप से जो वित्तीय छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है वह डायरेक्ट ही उनके खातों में पहुंचाई जाती है। सरकार के द्वारा इस योजना में लड़कों के लिए ₹2000 तक का मासिक लाभ तथा लड़कियों के लिए 2250 रुपए तक प्रदान किए जाते हैं।
बता दे कि सरकारी नियम अनुसार पीएम स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत कक्षा 12वीं की परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों के लिए ही लाभार्थी किया जाता है। अगर आप इस स्कॉलरशिप से आकर्षक है तो आपके लिए इससे जुड़ी सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त करना बहुत ही जरूरी है जो आज हम इस आर्टिकल में क्रमानुसार उपलब्ध करवाने जा रहे हैं।
पीएम स्कॉलरशिप योजना के लिए पात्रता मापदंड
पीएम स्कॉलरशिप योजना में निम्न प्रकार के पात्रता मापदंड लागू किए गए हैं।-
- अभ्यर्थी देश के किसी भी सरकारी संस्थानों में ही अध्ययन करते हो।
- उनके अभिभावक भारतीय सेना में अपनी सेवा दे चुके हैं तथा वर्तमान में शहीद या फिर विकलांग होने चाहिए।
- परिवार में आय का किसी भी प्रकार का मूल जरिया न हो और ना ही आर्थिक स्थिति डेवलप हो।
- सामान्य तौर पर अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से ऊपर की हो चुकी हो।
- अभ्यर्थी के कक्षा 12वीं में न्यूनतम 60% या उससे अधिक अंक होने चाहिए।
पीएम स्कॉलरशिप योजना से फायदा
जैसा कि हमने बताया है कि पीएम स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत भारतीय सशस्त्र बल तथा रेलवे सुरक्षा बल में कार्यरत रह चुके कर्मचारियों के बच्चों के लिए लाभ प्रदान किया जाता है। इन विद्यार्थियों के लिए इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब उन्हें अपनी शैक्षिक संबंधी खर्चों को उठाने के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है।
लाभार्थी अभ्यर्थी अब अपनी पढ़ाई को बिना किसी रूकावटों के पूरा कर पा रहे हैं और अपनी योग्यता के आधार पर अच्छा खास मुकाम भी हासिल कर पा रहे हैं।
पीएम स्कॉलरशिप योजना के उद्देश्य
सरकारी स्तर पर पीएम स्कॉलरशिप योजना निम्न उद्देश्यों को लेकर संचालित की जा रही है।-
- भारतीय सेना में शहीद या फिर घायल हुए बच्चों के लिए शैक्षिक संबंधी क्षेत्र में सहूलियत देना।
- इन सैनिकों के बच्चों को पढ़ाई में होने वाले खर्चों में राहत प्रदान करना।
- प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों के लिए शैक्षिक क्षेत्र में प्रोत्साहित करना।
- युवा वर्ग को सशक्त बनाना तथा देश में बेरोजगारी के स्तर को कम करना।
- लड़कियों के लिए अधिक मात्रा में लाभ देकर लिंग समानता करना और शैक्षिक क्षेत्र में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना।
पीएम स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
एनएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर पीएम स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन हेतु निम्न प्रक्रिया का पालन करें।-
- आवेदन हेतु सबसे पहले एनएसपी पोर्टल को ओपन कर ले।
- पोर्टल के होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आगे चलकर सभी प्रकार की सहमतियों को पढ़ें और अनुमति देते हुए आगे बढ़े।
- अब महत्वपूर्ण जानकारी का विवरण दर्ज करते हुए रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद अगले ऑनलाइन पेज पर जाएं और यहां से स्कॉलरशिप का चयन करें।
- इसके बाद स्कॉलरशिप का एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
- अंतिम रूप से अपने फार्म को सबमिट कर दें और इसका प्रिंट निकल ले।