Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा विश्वकर्मा समुदाय के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण योजना को शुरू किया गया है. इस योजना को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के नाम से जाना जाता है. योजना के तहत 140 से अधिक जातियों के लोगो को लाभ मिलेगा. सरकार के द्वारा विश्वकर्मा योजना के तहत लोगो को कम ब्याज दर पर लोन प्रदान किया जाता है.
योजना के द्वारा प्रशिक्षण के साथ 500 रुपया प्रति दिन दिए जाते है. योजना के द्वारा 15000 रुपया की राशि सीधे बैंक खाता में भेजी जाती है. हम आपको इस योजना के द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले है.
Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana 2025 क्या है ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1 फरवरी 2023 को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए ऐलान किया था. इस योजना के द्वारा पात्र लाभर्थियों को प्रशिक्षण और ट्रेनिंग फ्री में प्रदान की जाती है. इस दौरान लाभर्थियों को प्रति दिन 500 रुपया मिलता है, इसके साथ ही टूल किट को खरीदने के लिए 15,000 रुपया की सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करती है.
यह योजना के द्वारा विश्वकर्मा समुदाय के साथ ही अन्य जाति के लोग भी फ्री में ट्रेनिंग को प्राप्त कर सकते हैं. योजना के द्वारा 5 प्रतिशत ब्याज दर पर 3 लाख रुपया तक का कारोबार शुरू करने के लिए लोन मिलता है. यह लोन की राशि दो चरणों मे किस्तो के रूप में मिलती है. जिसमे पहले चरण में 1 लाख रुपया और दूसरे चरण में 2 लाख रुपया का लोन मिलता है.
PM विश्वकर्मा योजना 2025 का उद्देश्य
Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana 2025 का मुख्य उद्देश्य योजना के तहत बेरोजगारी को खत्म करने का उद्देश्य हैं. इस योजना का उद्देश्य विश्वकर्मा समुदाय के कारीगरों को कामकाजी क्षेत्र में प्रशिक्षण के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है. इसके साथ ही योजना के द्वारा व्यवसाय को शुरू करने के लिए कम ब्याज दर पर लोन भी प्रदान किया जाता है.
पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ
- पीएम विश्वकर्मा योजना के द्वारा देश की 140 से अधिक जातियों को लाभ प्रदान करना है.
- सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए 13,000 करोड़ का बजट पेश किया है.
- योजना के द्वारा शिल्पकारों को प्रमाण पत्र और प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है.
- योजना के द्वारा विश्वकर्मा समुदाय के लोगो को ट्रेनिंग और आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.
- सरकार इस योजना के द्वारा 3 लाख तक का लोन 5 प्रतिशत पर देती है.
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए पात्रता
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए पात्रता मानदंड निम्न प्रकार से है. जो निम्न प्रकार से है.
- पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए.
- पीएम विश्वकर्मा योजना के द्वारा 140 से अधिक जातियां लाभ के लिए पात्र हैं.
- पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन के शिल्पकार या कुशल कारीगर होना है.
Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana 2025 के लिए दस्तावेज
पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज होना अनिवार्य है. जो निम्न प्रकार से है.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पहचान पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता पासबुक
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana 2025 में आवेदन कैसे करें?
पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने के बारे में स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी है. जिसे आप फॉलो करके पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन कर सकते है.
- स्टेप 1 – पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना पड़ेगा.
- स्टेप 2 – जिसके बाद वेबसाइट का होम पेज खुलेगा, जिसमे आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन को करना है.
- स्टेप 3 – जिसके बाद आपको लॉगिन करना है. जिसमे बाद आपको आवेदन पर क्लिक करना है.
- स्टेप 4 – जिसके बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको मोबाइल और आधार नंबर को दर्ज करना है.
- स्टेप 5 – अब आपको आवेदन फॉर्म में अपने दस्तावेज को अपलोड करना है.
- स्टेप 6 – जिसके बाद एक बार आवेदन फॉर्म को चेक करने के बाद फॉर्म को सबमिट करना है.
- स्टेप 7 – जिसके बाद आपका पीएम विश्वकर्मा योजना में सफलतापूर्वक आवेदन हो जायेगा. जिसका प्रिंट आउट निकाल लेना है.