पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना वर्ष 2021 से चलाई जा रही है और आर्थिक रूप से कमजोर और मेधावी विद्यार्थियों तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है। इस योजना को लेकर एक बहुत ही बड़ा अपडेट सामने आया है और अपडेट यह है कि इस योजना के लिए वर्तमान समय में आवेदन की प्रक्रिया चालू कर दी गई है ऐसे में ऐसे विद्यार्थी जो कि इस स्कॉलरशिप को प्राप्त करने के लिए आवेदन को लेकर इंतजार कर रहे थे वह वर्तमान में आवेदन कर सकते हैं।
वही आवेदन करने के बाद चयन प्रक्रिया के अनुसार चयन होगा और फिर स्कॉलरशिप की राशि मिलेगी। पहले यह योजना मौजूद नहीं थी लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर और मेधावी विद्यार्थियों तक स्कॉलरशिप की राशि का लाभ पहुंच सके इस उद्देश्य के साथ ही सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। विद्यार्थियों के लिए शुरू की जाने वाली यह योजना बहुत ही महत्वपूर्ण और बढ़िया योजना है।
PM Yashasvi Scholarship Yojana
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना का लाभ सही तरीके से सभी विद्यार्थियों तक पहुंचे इसके लिए इस योजना से संबंधित सभी जरूरी कार्य भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिकता मंत्रालय के द्वारा किए जाते है। वही समय-समय पर इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू की जाती है और वर्तमान में आवेदन की प्रक्रिया 2 जून से शुरू की गई है जो की 31 अगस्त 2025 तक चलेगी ऐसे में इस तारीख को ध्यान में रखकर ही आवेदन करें।
कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं दोनों कक्षा के अंतर्गत अध्ययन करने वाले विद्यार्थी इस योजना के माध्यम से स्कॉलरशिप की राशि को प्राप्त कर सकते हैं। और स्कॉलरशिप की राशि में भी कोई छोटी स्कॉलरशिप की राशि प्रदान नहीं की जाती है बल्कि 75000 रूपये की राशि और 125000 रूपये की राशि प्रदान की जाती है यह राशि विद्यार्थियों के लिए काफी बड़ी राशि है इस राशि को प्राप्त करके अनेक विद्यार्थी अच्छे से पढ़ाई कर सकते है।
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना में मिलने वाली राशि
सभी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप की राशि कक्षाओं के अनुसार प्रदान की जाती है जिसमें 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 75000 रूपये की राशि प्रदान की जाती है और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 125000 रूपये की राशि प्रदान की जाती है। मिलने वाली इस राशि का उपयोग सभी चयनित होने वाले योग्य विद्यार्थी ट्यूशन फीस का भुगतान करने के लिए तथा पढ़ाई के लिए आवश्यक सामग्री को खरीदने के लिए हॉस्टल आदि के खर्च के लिए कर सकते हैं।
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के लाभ
- इस योजना की वजह से गरीब और पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता मिलने की वजह से बीच में पढ़ाई नहीं छोड़नी पड़ेगी।
- सरकारी मान्यता प्राप्त सभी विद्यालय में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी स्कॉलरशिप की राशि को प्राप्त कर सकते हैं।
- स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है निशुल्क ही आवेदन किया जा सकता है।
- आवेदन करने पर केवल योग्य चयनित विद्यार्थियों को ही स्कॉलरशिप मिलती है जिससे कि सही विद्यार्थियों तक स्कॉलरशिप की राशि पहुंच पाती है।
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना हेतु जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- 8वीं कक्षा की मार्कशीट या 10वीं कक्षा की मार्कशीट
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता पासबुक
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के लिए पात्रता
- विद्यार्थी वर्तमान में कक्षा 9वी या कक्षा 11वीं में पढ़ने वाला होना चाहिए।
- पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये या फिर इससे कम होनी चाहिए।
- विद्यार्थी मान्यता प्राप्त सरकारी या प्राइवेट स्कूल में ही पढ़ाई करने वाला होना चाहिए।
- ओबीसी आर्थिक रूप से कमजोर और विमुक्त धूमंतू तथा अर्ध घुमंतु जनजाति के सभी विद्यार्थी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- आवेदन की इच्छा रखने वाले सभी उम्मीदवारो को एनएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर चले जाना है।
- फिर होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेना है।
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करना है और फिर आवेदन फॉर्म ओपन कर लेना है।
- आवेदन फार्म में प्रत्येक विद्यार्थी को नाम शैक्षणिक योग्यता कक्षा माता-पिता का नाम आधार कार्ड संख्या इस प्रकार की पूरी जानकारी दर्ज कर देनी है।
- इसके बाद दस्तावेज भी अपलोड कर देने है और फिर पूरे फॉर्म को चेक करके सबमिट कर देना है।
- सबमिट करते ही पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन हो जाएगा।