PM Ujjwala Yojana: ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के रसाई संबंधित ईंधन की समस्या को समाप्त करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा साल 2016 में एक ऐसी योजना की शुरुआत की गई थी, जिसके माध्यम से देश के गरीब महिलाओं को फ्री में गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा था।
यह योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना की शुरुआत से लेकर आज तक सरकार पात्र महिलाओं को इसका लाभ दे रही है। आप सभी को बता दे कि एक बार फिर से भारत सरकार द्वारा पीएम उज्जवला योजना के तहत पात्र महिलाओं से आवेदन मांगे गए हैं।
यदि आप सभी महिलाएं अभी भी पीएम उज्जवला योजना के तहत लाभ नहीं ले पाई है, तो अब आपको वर्तमान समय में इस योजना के तहत आवेदन करना चाहिए। अगर आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना है, तो आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़े, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको योजना का लाभ कैसे प्राप्त होगा, इससे संबंधित जानकारी बताएंगे।
PM Ujjwala Yojana
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से मुख्य रूप से देश की गरीबी रेखा के अंतर्गत जीवन यापन करने वाली महिलाओं को लाभ दिया जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप सभी महिलाओं को इसके तहत आवेदन करना होता है। इसके बाद आपके आवेदन की स्वीकृत हो जाने के बाद आपको इस योजना का लाभ मिलेगा एवं निशुल्क गैस कनेक्शन आपको प्राप्त हो जाएगा।
इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस योजना के लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता का भी निर्धारण किया गया है, इसलिए आपको सभी पात्रता को पूरा करने पर ही इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के लिए आवेदन कैसे करना है? इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में आगे बताया गया है, जिसकी मदद से आप आसानी से इस योजना के तहत आवेदन करके लाभ ले पाएंगे।
पीएम उज्ज्वला योजना के लिए पात्रता
- इस योजना के तहत देश के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को पत्र माना जाएगा।
- आवेदक महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक महिला के पास पहले से गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
- आवेदक महिला आयकर दाता नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक महिला सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होनी चाहिए।
पीएम उज्ज्वला योजना का लक्ष्य
पीएम उज्जवला योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के गरीब महिलाओं को रसोई संबंधित ईंधन की समस्याओं से मुक्त करके गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना है। अभी तक इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा लगभग 9 करोड़ 60 लाख से अधिक महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जा चुका है।
इसके अलावा सरकार का लक्ष्य है, कि वह आगामी साल 2026 तक पीएम उज्जवला योजना के तहत लगभग 75 लाख से अधिक एलपीजी गैस कनेक्शन को लाभार्थी महिलाओं तक पहुंचाया जा सके।
पीएम उज्ज्वला योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर आदि।
PM Ujjwala Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- पीएम उज्जवला योजना के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- इसके बाद यहां से आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लेना है।
- अब आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वज दर्ज कर देना है।
- इसके बाद सभी जानकारी दर्ज होने पर निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर करके पासवर्ड साइज फोटो को चिपका लेना है।
- अब आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों के फोटो कॉपी आवेदन फार्म के साथ अटैच कर देना है।
- इसके बाद आवेदन फार्म को नजदीकी गैस एजेंसी में जाकर जमा कर देना है।
- इसके बाद संबंधित अधिकारी द्वारा आपके आवेदन फार्म की जांच की जाएगी।
- सब कुछ सही पाए जाने पर आपको गैस कनेक्शन फ्री में उपलब्ध करा दिया जाएगा।