देश में संचालित पीएम आवास योजना को अब किसी भी प्रकार के विशेष परिचय की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह योजना अपनी कार्य प्रक्रिया के अनुसार देश के सभी राज्यों में प्रचलित हो चुकी है। ऐसे परिवार जिनके लिए आवास योजना के तहत पक्के मकान का लाभ मिला है वे केंद्रीय सरकार के प्रति काफी शुक्रगुजार हैं।
पीएम आवास योजना की सफलता को देखते हुए सरकार के द्वारा ऐसा निर्णय लिया गया है कि अब देश के ऐसे व्यक्ति जो पक्के मकान की सुविधा प्राप्त करने के लिए पात्र है परंतु अभी तक लाभ नहीं मिला है तो ऐसे में उन सभी को इस वर्ष लाभ दिया जाएगा।
आपके लिए जानकारी होगी कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत शुरुआती तौर पर पात्र व्यक्तियों से आवेदन कैंपों के माध्यम से इकट्ठे किए गए हैं। हालांकि अब समय के बदलाव के चलते तथा तकनीकी सुविधा प्रबल होने पर आवास योजना के आवेदन का कार्य ऑनलाइन भी कर दिया गया है।
ऐसे व्यक्ति जो वर्ष 2025 के अंतर्गत आवास की सुविधा से लाभार्थी होना चाहते हैं वह ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आईए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपके लिए पीएम आवास योजना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी स्पष्ट रूप से बताते हैं।
PM Awas Yojana Registration
पीएम आवास योजना का नेतृत्व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संचालन में किया जा रहा है जिसके अंतर्गत देश के शहरी क्षेत्र के परिवारों के लिए तथा ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों के लिए अलग-अलग प्रकार से मकान बनवाने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करवाई जाती है।
पीएम आवास योजना में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के व्यक्तियों में संतुलन बनाए रखने के लिए आवेदन प्रक्रिया के कार्य को भी अलग-अलग प्रकार से व्यवस्थित किया गया है। योजना की सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसमें आवेदन से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है अर्थात आवेदन से लेकर आगे तक की पूरी प्रक्रिया बिल्कुल ही फ्री है।
पीएम आवास योजना के पात्रता मापदंड
पीएम आवास योजना के कुछ विशेष पात्रता मापदंड ने निम्न प्रकार से हैं।-
- पीएम आवास के लिए व्यक्ति की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए तथा वह जन्म से लेकर अभी तक यहीं पर निवास करता हो।
- परिवार की आर्थिक स्थिति निचले स्तर की हो अर्थात स्पष्ट रूप से कहें तो इस योजना में राशन कार्ड धारकों के लिए ही लाभ दिया जा रहा है।
- आवेदक परिवार का मुखिया हो तथा उसकी आयु 18 वर्ष से ऊपर की हो चुकी हो।
- वर्तमान समय में वह किराए के मकान में या फिर कच्चे घरों में अपना जीवन यापन करता हो।
- उसकी मासिक आय ₹10000 या फिर उससे कम होनी चाहिए।
पीएम आवास योजना का उद्देश्य
केंद्र सरकार के द्वारा 8 वर्षों से निरंतर संचालित पीएम आवास योजना कई प्रकार के मूलभूत उद्देश्यों के साथ कार्य कर रही है। इस योजना के तहत सरकार के द्वारा संकल्प लिया गया है कि देश के ऐसे परिवार जिनके लिए रहने हेतु उत्तम निवास की सुविधा नहीं है तथा वह अपनी आय के अनुसार मकान निर्माण नहीं करवा सकते हैं उन सभी के लिए आवास प्रदान किया जाए।
पीएम आवास योजना के लिए दस्तावेज
पीएम आवास योजना के तहत कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी आवश्यक होते हैं जो निम्न प्रकार से हैं।-
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- परिवार आईडी
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर इत्यादि।
आवास योजना में सहायता राशि
जैसा कि हमने बताया है कि आवास योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए तथा ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए आवास निर्माण हेतु अलग-अलग प्रकार की वित्तीय सहायता राशि प्रदान करवाई जाती है जो निम्न प्रकार से है।-
शहरी क्षेत्र के लिए –
सरकारी नियमानुसार शहरी क्षेत्र के जो परिवार आवास योजना के अंतर्गत आवेदन करते हैं उन सभी के लिए पक्के मकान का निर्माण करवाने हेतु 250000 रुपए तक की वित्तीय सहायता स्वीकृत की जाती है। इस राशि की मदद से उन्हें 2BHK का मकान तैयार करवाना होता है।
ग्रामीण क्षेत्र के लिए –
अगर हम ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों के लिए आवास योजना में आर्थिक सहायता की बात करें तो यह 120000 रुपए तक की होती है। हालांकि इन परिवारों के लिए मजदूरी के तौर पर ₹30000 अलग से प्रदान किए जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति इस राशि की मदद से दो कमरों तक का पक्का मकान बनवा सकते हैं।
पीएम आवास योजना की विशेषताएं
पीएम आवास योजना की विशेषताओं का विवरण निम्न प्रकार से है।-
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया बहुत ही सरल तथा फ्री में संचालित है।
- आवेदक के लिए दी जाने वाली वित्तीय सहायता डायरेक्ट खाते में हस्तांतरित होती है।
- आवास योजना का लाभ महिला या पुरुष किसी भी उम्मीदवार के नाम पर दिया जा सकता है।
- योजना के तहत अब तक देश में करोड़ों की संख्या में पक्के मकानों को तैयार करवाया गया है।
- प्रधानमंत्री जी की घोषणा के अनुसार इस योजना का लक्ष्य 2027 तक बढ़ा दिया गया है।
पीएम आवास योजना की जानकारी
पीएम आवास योजना के अंतर्गत जो व्यक्ति आवास की सुविधा प्राप्त करने के लिए आवेदन करते हैं उनके लिए आगे की प्रक्रिया के रूप में आवेदन के वेरिफिकेशन के बाद बेनिफिशियरी लिस्ट को जारी किया जाता है।
आवेदन के जिन व्यक्तियों के नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में शामिल होते हैं उनके लिए ही आवास का लाभ देने हेतु चयनित किया जाता है। लिस्ट के माध्यम से चयनित व्यक्तियों के लिए वित्तीय राशि की स्वीकृति हेतु कर्मचारियों के लिए अपने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज तथा अकाउंट संबंधी डिटेल देनी होती है जिसके बाद उनके खाता में पहली किस्त का हस्तांतरण किया जाता है।
पीएम आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
वर्तमान में पीएम आवास योजना में आवेदन करने के लिए सबसे सरल विधि निम्न प्रकार से है।-
- आवेदन के लिए सबसे पहले आवास योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
- आधिकारिक पोर्टल पर आपको होम पेज में रजिस्टर्ड होने की आवश्यकता होगी।
- रजिस्टर्ड हो जाने के बाद आप मेन्यू में पहुंच जाएंगे जहां से नए आवेदन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अगला ऑनलाइन पेज ओपन होगा जहां से कुछ महत्वपूर्ण विवरण सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आगे जाते हुए एप्लीकेशन फॉर्म तक पहुंचे तथा उसमें ऑनलाइन पूरी डिटेल भरे।
- फॉर्म भर जाता है तो आवेदक के डॉक्यूमेंट अपलोड करने की आवश्यकता होगी।
- अंतिम चरण में अपने फार्म को सबमिट करने और उसका प्रिंट प्राप्त कर ले।
- इस प्रकार की आवास योजना का आवेदन कंप्लीट हो जाएगा।