केंद्रीय सरकार तथा वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वर्ष 2021-22 से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम यानी पीएमईजीपी लोन योजना को चलाया जा रहा है जो वर्ष 2025 – 26 तक संचालित किया जाएगा। इस योजना के तहत पिछड़े क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार देने हेतु विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं।
रोजगार के अवसर के साथ इनके लिए स्वयं का व्यवसाय शुरू करने हेतु परियोजना क्षेत्र के आधार पर लाखों रुपए तक का लोन भी दिया जा रहा है। पीएमईजीपी लोन योजना के अंतर्गत दिया जाने वाला यह लोन बहुत ही अच्छी ब्याज दरों के साथ लंबी भुगतान अवधि के लिए मिल सकेगा।
पीएमईजीपी लोन योजना कि इस स्कीम के अंतर्गत लोग अपने सूक्ष्म स्तर के नए व्यवसाय शुरू करने के लिए तो लोन ले ही सकते हैं इसके अलावा ऐसे व्यक्ति जो पहले से ही किसी भी व्यवसाय में संलग्न है तो वे उसमें बढ़ोतरी हेतु भी इस लोन का फायदा उठा सकते हैं।
PMEGP Loan Yojana 2025
पीएमईजीपी लोन योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त करने के लिए योजना के कुछ सामान्य नियम एवं शर्तों के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। अगर उनका आवेदन स्वीकृत हो जाता है तो मात्र कुछ ही समय में उनके लिए लोन राशि डायरेक्ट खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी।
अगर आप भी किसी भी फील्ड में स्वयं का व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं परंतु पर्याप्त पूंजी नहीं है तो आपके लिए पीएमईजीपी लोन योजना के अंतर्गत जरूर लोन लेना चाहिए। आइए आपकी सुविधा के लिए हम इसी संबंध में आर्टिकल में पूरी जानकारी चरणबद्ध उपलब्ध करवाते हैं।
पीएमईजीपी लोन योजना के लिए पात्रता मापदंड
पीएमईजीपी लोन योजना से लोन लेने के लिए निम्न पात्रता मापदंडों को लागू किया गया है।-
- लोन लेने के लिए व्यक्ति की नागरिकता मूल रूप से भारतीय हो।
- आवेदक की आयु न्यूनतम रूप से 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- उसके पास स्वयं का व्यवसाय शुरू करने हेतु उत्तम प्रयोजना हो।
- आवेदक के नाम पर अधिक संपत्ति या फिर बैंक बैलेंस ना हो।
- योजना में मुख्य रूप से पिछड़े क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए ही मौका दिया जा रहा है।
पीएमईजीपी योजना में लोन लिमिट
आपकी जानकारी के लिए बता दे की पीएमईजीपी लोन स्कीम के अंतर्गत लोन की लिमिट प्रयोजना की लागत के आधार पर होती है अर्थात अगर परियोजना तथा सेवा क्षेत्र की लागत एक करोड रुपए तक की है तो उनके लिए सब्सिडी के आधार पर 15 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। स्कीम के लोन से संबंधित अधिक जानकारी बैंक शाखा में जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
पीएमईजीपी लोन योजना की विशेषताएं
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम यानी पीएमईजीपी लोन योजना की विशेषताएं कुछ इस प्रकार से हैं।-
- इस योजना के अंतर्गत लोगों के लिए स्वयं रोजगार हेतु प्रोत्साहित किया जाता है।
- पीएमईजीपी लोन योजना में किसी भी प्रकार का प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लगता है।
- इस योजना के अंतर्गत महिला या पुरुष कोई भी उम्मीदवार अपनी प्रयोजना के आधार पर लोन ले सकता है।
- लोगों के लिए यहां पर सरकारी नियम अनुसार उत्तम ब्याज दरों के आधार पर लोन दिया जाता है।
पीएमईजीपी लोन योजना का उद्देश्य
राष्ट्रीय स्तर पर पीएमईजीपी लोन योजना संचालित किए जाने का मुख्य उद्देश्य केवल यही है कि लोग अच्छी पूंजी के माध्यम से अपनी स्किल के आधार पर रोजगार हेतु स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर सके और अपने जीवन में बेहतर वृद्धि कर पाए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम इन निर्धारित वर्षों में काफी सफल हो पाया है।
पीएमईजीपी लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
पीएमईजीपी लोन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है।-
- पीएमईजीपी लोन के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करते हुए लॉगिन करें तथा फॉर्म तक पहुंचे।
- अब ऑनलाइन फॉर्म में पूरी जानकारी दर्ज करते हुए डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
- इसके बाद पूरी जानकारी की समीक्षा करते हुए फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।
- इस प्रकार से पीएमईजीपी लोन योजना में आवेदन कंप्लीट हो जाएगा।