संत कबीर नगर ,05 फरवरी 2025 (सूचना विभाग)।जनपद न्यायाधीश महेन्द्र प्रसाद चौधरी के निर्देशन में अपर जिला जज/नोडल अधिकारी लोक अदालत कृष्ण कुमार-पंचम, जिला प्राधिकरण के सचिव महेंद्र कुमार सिंह एवं प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय नासिर अहमद की मध्य आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 08 मार्च 2025 के दृष्टिगत बैठक आयोजित हुई।
बैठक में प्रधान न्यायाधीश ने आगामी लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा वादों के निस्तारण की कार्ययोजना पर चर्चा किया। प्राधिकरण के सचिव महेंद्र कुमार सिंह ने बताया की सभी न्यायालयों से नोटिसों की तामीला कराई जा रही है एवं राष्ट्रीय लोक अदालत की सभी आवश्यक तैयारियां जोरों पर है। प्रधान न्यायाधीश ने आम जनमानस से अपील किया है की आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रतिभाग करके लाभ उठाएं एवं ऐसे पारिवारिक मामले जो किसी न्यायालय में लंबित नही हैं वो प्री-लिटिगेशन स्तर पर सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारित कराया जा सकता है इसके लिए पक्षकार को मात्र एक प्रार्थना पत्र में आपसी विवाद का विवरण लिख कर देना होता है। निस्तारित हुए मामले का आदेश न्यायालय के डिक्री के समान होगा।
लोक अदालत के नोडल अधिकारी कृष्ण कुमार द्वारा विभिन्न तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।