पटना ( अ सं ) । जिले से एक बड़े ही सनसनी खेज मामला सामने आई है, बहु की प्रेमी से चल रहे प्रेम प्रसंग का विरोध करना सास को पड़ा भारी, बहु ने प्रेमी से करवाया अपनी सास की हत्या। प्रेमी ने बीती रात सोई हुई प्रेमिका की सास को घर में घुसकर किया तेज धारदार हथियार तलवार और गोली मारकर मौत की घाट उतारते हुए हत्या कर दिया। पुलिस ने महज कुछ घंटे के अंदर आरोपी प्रेमी को छापेमारी करते हुए गिरफ्तार कर लिया ।
पटना जिले के सिगोढी थाना के देवरिया गांव में बीती रात एक बड़ा ही सनसनी खेज घटना प्रकाश में आया है। बीती गुरुवार की रात खाना खा सोई हुई मनीष यादव की करीब 60 वर्षीय पत्नी गुडिया देवी की तेज धारदार हथियार तलवार से गर्दन काटकर और उसके बाद मुंह में गोली मारकर मौत की घाट उतारते हुए अपराधियों ने हत्या कर दिया। इसकी सूचना जैसे ही देर रात पुलिस को मिली, पुलिस मौके वरदाद पर पहुंच कर मामले की जांच करते हुए, इस मामले त्वरित जांच शुरू किया और महज कुछ ही घंटे अंदर करवाई कर छापेमारी करते हुए आरोपित सुंदर यादव को चिकसी गांव के बाधार में टाल में छिपे हुए जगह से गिरफ्तार कर लिया । घटना में इस्तेमाल किए गए धारदार हथियार तलवार और एक देशी पिस्टल बरामद किया है ।
डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया की गिरफ्तार सुंदर यादव ने पूछताछ में प्रेम प्रसंग व नाजायज संबंध की बात को स्वीकार किया है । मृतक की बहु के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है ।पूर्व में भी बहू और प्पुरेम के साथ दिल्ली भाग गया था । पंपलिस लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । डीएसपी ने आगे बताया की जल्द ही मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दिया जायेगा और स्पीडी ट्रायल की अनुशंसा की जाएगी ।