योगी जी ने न्यू नोएडा बनाने का जो प्लान बनाया है वो अब धीरे धीरे आगे बड रहा है और लोगो की जमीन भी अधिग्रहण करना शुरू हो गया है . ये शहर दुसरे शहर से कुछ हट कर बनेंगा क्योकि यहाँ पर दुनिया भर की सब सुख सुविधाए मिलेंगी जो की लोगो के जीवन को बहुत आसान बना देंगी . इस शहर को हाई टेक बनाने के लिए यहाँ पर इंटरनेशनल एअरपोर्ट बनाया जायेंगा जहा पर सब सुख सुविधाए मिलेंगी. पहले दो चरणों में जिन किसानो की सूची बनी थी उनकी जमीन अधिग्रहण कर ली गयी है और उनको पैसा भी मिल गया है . अब सरकार तीसरे और चोथे चरण में किसानो की सूची बना दी गयी है जिसमे 50 किसानो की जमीन अधिग्रहण की जाएँगी .
न्यू नोएडा का कितने करोड़ मुवावजा होंगा
न्यू नोएडा के एअरपोर्ट बनाने के लिए कई किसानो की जमीन अधिग्रहण की जाएँगी जिसमे चार चरणों में उनकी जमीन ली जाएँगी , जो पहले चरण में किसानो की जमीन गयी थी उसका मुवावजा 1800 रूपए प्रति वर्ग मीटर की दर से मुआवजा दिया गया था . लेकिन अब तीसरे और चोथे चरण में 4300 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मुवावजा दिया जायेंगा . आपको बता दे की किसानो को जो मुवावजा मिलेंगा वो 10 हजार करोड़ रुपये के हिसाब से दिया जायेंगा और इस एअरपोर्ट पर दो रन वे और एक बड़ा हब बनाया जायेंगा .

दुनिया के चोथा सबसे बड़ा एअरपोर्ट होंगा न्यू नोएडा में
योगी जी जो ये न्यू नोएडा (New Noida ) शहर बसाने जा रहे है इसमें सब सुख सुविधा विश्व स्तर की होगी और यहाँ पर जो एअरपोर्ट भी बनाया जा रहा है वो भी सब सुख सुविधाओं से लेस होंगा . इस एअरपोर्ट का नाम जेवर एअरपोर्ट रखा जायेंगा और इसके बन्ने के बाद ये दुनिया का चोथा सबसे बड़ा एअरपोर्ट माना जायेंगा .
नोएडा शहर के निर्माण का कार्य तो चल ही रहा है साथ ही साथ इस नए एअरपोर्ट का काम भी बहुत तेजी के साथ हो रहा है , अगर इस गति से काम चलता रहा तो अप्रैल 2025 में यहाँ से उड़ाने शुरू हो जाएँगी . इस एअरपोर्ट का उद्घाटन योगी जी ने अपने हाथो से किया था और अधिकारी भी इस नॉएडा को बनाने में दिन रात काम कर रहे है .