जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा वर्ष 2026 के लिए एडमिशन हेतु आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसके चलते जो भी माता-पिता यह चाहते हैं कि उनका बच्चा नवोदय विद्यालय में पढ़ाई करें वह जितनी जल्दी हो सके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें क्योंकि आवेदन को लेकर अंतिम तारीख 29 जुलाई 2025 रखी गई है और आवेदन फॉर्म केवल इस तारीख से पहले ही स्वीकार किए जाएंगे।
नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना जरूरी है साथ ही एडमिशन से पहले क्या-क्या स्टेप्स होते हैं जिनसे विद्यार्थियों को गुजरना होता है उसके बाद ही एडमिशन मिलता है यह पूरी जानकारी भी सभी माता-पिता को तथा विद्यार्थियों को जरूर पता होनी चाहिए तो आज जानकारी में सभी को एडमिशन के आवेदन को लेकर जानकारी तो जानने को मिलेगी ही साथ ही यह अन्य जानकारी भी जानने को मिलेगी।
NVS Class 6 Admission 2026
अनेक माता पिता का सपना होता है कि उनके बालक बालिकाओं को नवोदय विद्यालय में एडमिशन मिले वहीं अनेक बालक बालिका भी नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेने का सपना देखते हैं और नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा प्रतिवर्ष ही बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का चयन करके उन्हें नवोदय विद्यालय में एडमिशन दिया जाता है इसी बीच एक बार फिर नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 6 में विद्यार्थियों को एडमिशन देने के लिए सूचना जारी की है।
जिसमें आवेदन को लेकर संपूर्ण जानकारियां जारी कर दी है इसे देखते हुए अनेक माता-पिता ने तथा स्वयं विद्यार्थियों ने आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी की है और इसी प्रकार अन्य भी आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 30 मई से चलाई जा रही है और यह 29 जुलाई तक चलेगी। आवेदन करने पर चयन प्रक्रिया के अनुसार जिले में स्थित नवोदय विद्यालय में ही विद्यार्थी को एडमिशन मिलेगा और वहीं पर विद्यार्थी को कक्षा 6 से लेकर आगे तक की पढ़ाई करनी होगी।
नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं में एडमिशन लेने के फायदे
- नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में एडमिशन हो जाने पर विद्यार्थी को पढ़ाई करने के लिए कोई भी फीस नहीं देनी होगी।
- हॉस्टल सुविधा किताबें तथा ड्रेस सभी निशुल्क मिलेंगे।
- नवोदय विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ अलग-अलग प्रकार के खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं तो विद्यार्थी खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि में भी भाग ले सकेंगे।
- ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र दोनों के अंतर्गत रहने वाले विद्यार्थी नवोदय विद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं।
- नवोदय विद्यालय में एडमिशन मिलने की वजह से माता-पिता को विद्यार्थी की पढ़ाई के खर्च को लेकर चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं एडमिशन के लिए परीक्षा
एडमिशन से पहले नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है और हर बार की तरह इस बार भी एडमिशन से पहले इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने वाले सभी विद्यार्थियों को शामिल होना होगा और अच्छे से अच्छे अंक हासिल करने होंगे और फिर विद्यार्थी को नवोदय विद्यालय में एडमिशन मिल जायेगा।
परीक्षा की तारीख नवोदय विद्यालय समिति ने जारी कर दी है तारीख पहले चरण के लिए 13 दिसंबर 2025 है और दूसरे चरण के लिए 11 अप्रैल 2026 है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा एक चरण में आयोजित ना करके अलग-अलग दो चरण में आयोजित की जाएगी। तो जिस विद्यार्थी का नंबर जिस चरण में आए उम्मीदवार को उसी में शामिल होना है।
नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं एडमिशन के लिए योग्यता
- विद्यार्थी इस वर्ष कक्षा 5वीं में पढ़ाई करने वाला होना चाहिए।
- कक्षा 5 में विद्यार्थी का एडमिशन मान्यता प्राप्त विद्यालय में ही होना चाहिए।
- एक विद्यार्थी केवल एक ही बार नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकता है।
- विद्यार्थी के सभी जरूरी दस्तावेज बने हुए होने चाहिए।
नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं एडमिशन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सिग्नेचर
- माता-पिता का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- यदि लागू हो तो जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करें?
- आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
- इसके बाद जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें के लिंक पर क्लिक कर देना है।
- अब वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें और फिर विद्यार्थी की संपूर्ण जानकारी तथा माता-पिता की जानकारी फॉर्म में दर्ज करें।
- फिर बेसिक जानकारी भी पूछी जाएगी तथा दस्तावेज की जानकारी भी पूछी जाएगी तो ध्यान से सभी जरूरी जानकारियों को भरें।
- मांगे जाने वाले आवश्यक डॉक्यूमेंट भी अपलोड करें और फिर फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंटआउट निकलवा ले।
- इस तरीके से आवेदन हो जाएगा समस्या आने पर अपने स्कूल के अध्यापक से भी संपर्क कर सकते हैं।