प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा वर्ष 2025-26 के शैक्षणिक सत्र में कक्षा पांचवी में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के लिए नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु पंजीकरण का कार्य शुरू करवा दिया गया है।
ऐसे अभिभावक जो अपने बच्चों को नवोदय विद्यालय के माध्यम से कक्षा छठवीं से लेकर आगामी शिक्षा सुनिश्चित करवाना चाहते हैं तथा इस सत्र के रजिस्ट्रेशन की डेट का इंतजार कर रहे थे उन सभी के लिए जल्द से जल्द नवोदय प्रवेश परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर देना चाहिए।
नवोदय विद्यालय एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पिछले वर्ष के अनुसार ही व्यवस्थित है। हमारे सुझाव अनुसार ऐसे अभिभावक या फिर विद्यार्थी जो कक्षा छठवीं में प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने जा रहे हैं उन सभी के लिए एक बार पूरी प्रक्रिया को अच्छे से जान लेना चाहिए ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।
Navodaya Admission Class 6th 2025
नवोदय विद्यालय के लिए एडमिशन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाने के पश्चात विद्यार्थियों के द्वारा निरंतर रूप से भारी संख्या में फॉर्म सबमिट किए जा रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया की गति को देखते हुए ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि पिछली बार की तुलना में इस बार प्रवेश परीक्षा में प्रतियोगिता स्तर काफी उच्च देखने को मिलने वाला है।
जो अभिभावक या फिर विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करने से पहले हमारे इस आर्टिकल पर विजिट कर रहे हैं उन सभी के लिए आज हम इस आर्टिकल में नवोदय विद्यालय क्लास 6th रजिस्ट्रेशन से संबंधित पूरी जानकारी देने वाले और साथ में ही रजिस्ट्रेशन करने की सरल विधि भी बताएंगे।
नवोदय ऐडमिशन हेतु आवश्यक दस्तावेज
जो विद्यार्थी नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं उन सभी के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता भी अनिवार्य रूप से होगी :-
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- कक्षा पांचवी एडमिशन डिटेल
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर इत्यादि।
नवोदय ऐडमिशन के लिए अंतिम तिथि
विद्यार्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि कक्षा छठवीं में प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य केवल 29 जुलाई 2025 तक चलने वाला है यानी जो विद्यार्थी इस तिथि तक अपने आवेदन कर देते हैं केवल वही प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होंगे।
अगर आगामी समय तक आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाता है या फिर यह तिथि आगे बढ़ाई जाती है तो विद्यार्थियों के लिए हमारे ऑनलाइन पेज के द्वारा लेटेस्ट अपडेट प्रदान करवा दी जाएगी।
नवोदय ऐडमिशन रजिस्ट्रेशन के बाद आगे की प्रक्रिया
नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा रजिस्ट्रेशन के बाद आगे की प्रक्रिया इस प्रकार से होगी :-
- रजिस्ट्रेशन के बाद परीक्षा के नजदीकी दिनों में विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
- एडमिट कार्ड के बाद निश्चित तिथि के आधार पर लिखित परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी।
- परीक्षा संपन्न हो जाने पर विद्यार्थियों के मूल्यांकन के बाद मेरिट जारी होगी।
- मेरिट के साथ विद्यार्थियों के व्यक्तिगत रिजल्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड होंगे।
- जिन विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिलती है उनके एडमिशन नवोदय विद्यालय केंद्र में करवाए जाएंगे।
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा
जैसा कि हमने बताया है कि नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद विभाग के द्वारा रजिस्ट्रेशन करने वाले विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है। पिछले वर्ष की तरह ही वर्ष 2025-26 के शैक्षणिक सत्र में जो विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में आवेदन करते हैं उन सभी के लिए परीक्षा का आयोजन वर्ष 2026 के शुरुआती महीने में किया जा सकेगा।
नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा परीक्षा आयोजित किए जाने से पहले एडमिट कार्ड प्रदान करवा दिए जाएंगे और साथ में ही परीक्षा के लिए सुनिश्चित डेट शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा जो विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।
नवोदय विद्यालय एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करें?
नवोदय विद्यालय कक्षा छठवीं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने हेतु प्रक्रिया निम्न प्रकार से है :-
- सर्वप्रथम नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद एडमिशन रजिस्ट्रेशन वाली लिंक पर क्लिक करें।
- अब आगे जाते हुए एडमिशन फॉर्म को भरना होगा और आवश्यक जानकारी पूरी करनी होगी।
- इसके बाद विद्यार्थियों के लिए अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
- अंतिम चरण में फॉर्म को सबमिट करते हुए इसका प्रिंट निकाल लेना होगा।
- इस प्रकार से नवोदय विद्यालय ऐडमिशन रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो सकेगा।