Tea Business Idea : चाय के बिजनेस में इतनी इनकम होती है कि कई बार बिजनेसमैन भी इतनी इनकम नहीं कर पाते हैं। अच्छी-अच्छी सरकारी नौकरी से भी ज्यादा चाय वाले पैसा कमाते हैं। आज हम आपको इसी चाय के बिजनेस के बारे में जानकारी देंगे। यह एक ऐसा बिजनेस होता है, जिसमें बहुत कम इन्वेस्टमेंट करना होता है, लेकिन आपको बहुत मोटी कमाई होती है।
आप जितने भी लागत लगाते हैं, वह पूरी लागत मात्र दो से तीन महीने में ही रिकवर हो जाती है और उसके बाद आप जितना भी काम करते हैं, वह सब आपको सिर्फ मुनाफा देता है। आइए, इसी बिजनेस के बारे में थोड़ा विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।
चाय के बिजनेस की प्लानिंग करें?
चाय के बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको पहले इसकी प्लानिंग कर लेनी है कि कौन से स्थान पर आप चाय के ठेले का सेटअप लगाएंगे, कितना इन्वेस्टमेंट उसमें लगाएंगे, किस प्रकार की चाय आप ग्राहकों को उपलब्ध करवाएंगे, कौन-कौन से बर्तनों की आपको आवश्यकता होगी, ग्राहकों के साथ किस प्रकार से आपके रिलेशन बनाने हैं, आदि।
टारगेट कस्टमर को पहचानें
जब भी आप चाय का बिजनेस शुरू करें, तो आपको अपने टारगेट कस्टमर की बहुत अच्छी पहचान होना जरूरी है। आपको अपने कस्टमर की रिक्वायरमेंट के अनुसार ही चाय बनानी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा चाय बिके और आपको अधिक से अधिक मुनाफा हो। अगर आप कॉलेज स्टूडेंट्स या ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए चाय बनाते हैं, तो उसमें आपको अलग फ्लेवर रखना होगा। वहीं, अगर आप रेलवे स्टेशन जैसी जगह पर चाय बनाते हैं, तो आपको उस हिसाब से चाय बनानी होगी। भारत की मिडिल क्लास आबादी चाय पीना बहुत पसंद करती है, लेकिन आपको साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना है।
चाय के ठेले का यूनिक सेटअप
आपको चाय के ठेले का सेटअप बहुत ही यूनिक तरीके से करना होगा। एक नॉर्मल ठेला लेकर आप उसे अच्छे तरीके से सजा सकते हैं। आप शीशे का काउंटर लगा सकते हैं और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रख सकते हैं। जितना साफ-सुथरा आपका सेटअप होगा, उतने ही ज्यादा ग्राहक आपसे जुड़ेंगे।
कितनी आएगी लागत
बात करें इस बिजनेस की, तो यहां पर आप बहुत छोटे स्तर पर मात्र ₹15,000 से ₹20,000 में इसे शुरू कर सकते हैं। हम आपको सजेस्ट करेंगे कि आपको फूड डिपार्टमेंट से फूड लाइसेंस ले लेना चाहिए, ताकि आपको किसी भी प्रकार की समस्या न आए। आपके यहां पर चाय पत्ती, दूध, स्नैक्स, गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, आदि की व्यवस्था करनी होगी। ऐसे में, शुरुआती महीने के लिए आपके करीब ₹30,000 से ₹40,000 की जरूरत होगी।
कितना मिलेगा मुनाफा
बात करें इस बिजनेस में मुनाफे की, तो अगर आपने पूरे महीने ₹10,000 से ₹15,000 की लागत लगाकर चाय बेची है और आप रोजाना ₹10 की एक चाय बेचते हैं और 100 ग्राहक आते हैं, तो आपकी दिन की कमाई ₹1,000 हो जाएगी। ऐसे में आप हर महीने ₹30,000 की कमाई तो बड़े ही आराम से कर लेंगे। वहीं, अगर आप हर्बल चाय, आयुर्वेदिक चाय, स्नैक्स, वगैरह आदि रखते हैं, तो आपकी कमाई ₹50,000 को भी क्रॉस कर जाएगी।