ऊँचाहार, रायबरेली। शनिवार को रमजान का चांद दिखाई दिया, इसके साथ ही मुस्लिम समुदाय में अकीदत, इबादत, रोजा, तिलावत और नमाजों का महीना माह ए रमजान शुरू हो गया। पहला रोजा रविवार को रखा जाएगा । शनिवार को आसमान में चांद के दीदार होने पर रमजान की शुरुआत रविवार से होगी। इसके लिए नगर की सभी मस्जिदों को विशेष तौर पर तैयार किया गया है।इस दौरानसामूहिक इफ्तार और सेहरी के इंतजाम भी होते हैं। इसके अलावा देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे शुरू होने वाली खास नमाज सुबह सेहरी के वक्त तक जारी रहती है।