हिन्दू धर्म में हर तिथि हर व्रत का अलग-अलग महत्व है. साल में 24 एकादशी के व्रत रखे जाते हैं. हर महीने में 2 बार एकादशी व्रत किया जाता है. एक कृष्ण और दूसरा शुक्ल पक्ष में धार्मिक मान्यता है कि एकादशी तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा करने से जातक को शुभ फल की प्राप्ति होती है. साथ ही सभी मन्नते पूरी होती हैं. इस दिन किया गया व्रत अनेक फल की प्राप्ति कराता है. इस दिन अगर तुलसी से जुड़े विशेष उपाय कर लिए जाए, तो सालभर लक्ष्मी नारायण का आर्शीवाद मिलता है.
जरूर करे इस तुलसी से जुड़े उपाय
1. बहुत प्रयास के बाद अगर सफलता हाथ नहीं लग रही है. धन आते ही ठीक नहीं पा रहा हो तो एकादशी के दिन स्नान- ध्यान करने के बाद भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा करें. पूजा के समय गाय के कच्चे दूध में तुलसी की मंजरी मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए.यह उपाय करने से आर्थिक स्थिति मे सुधार आता है.
2. नौकरी में अगर बहुत प्रयास के बाद भी विघ्न-बाधा आ रही है.तो एकादशी के दिन तुलसी पर 11, 21 या 51 दीपक जलाकर तुलसी चालीसा का पाठ करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने दूर होती है.
3. ऐसे तो रोजाना माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए जातक कई प्रकार के जतन करता है, लेकिन एकादशी के दिन तुलसी को श्रृंगार का सामान अर्पित किया जाए, तो मां लक्ष्मी अधिक प्रसन्न होती है.